क्रिकेट
भास्कर तिवारी | Jul 10, 2025, 11:37 AM IST
1.सुनील गावस्कर का 76वां जन्मदिन
भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. गावस्कर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है. वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आइए जानें सुनील गावस्कर की कितनी नेटवर्थ है और संन्यास के बाद वो कहां से कमाई करते हैं.
2. कितनी है नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की नेटवर्थ 250 करोड़ रुपये हैं. वो कमेंट्री, एड और पेंशन के जरिए कमाई करते हैं.
3.रिटायरमेंट के बाद क्या करते हैं काम
सुनील गावस्कर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं. जिससे उनकी साल में करोड़ों रुपये कमाई होती है. आईपीएल के एक सीजन से सुनील गावस्कर 4.50 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं. वही बीसीसीआई से जुड़े मैच कॉन्ट्रेक्ट के जरिए उनकी 6 करोड़ रुपये तक कमाई हो जाती हैं.
4. कितनी मिलती है पेंशन
सुनील गावस्कर को बीसीसीआई पेंशन देती हैं. उनको 70 हजार रुपये हर महीने मिलते हैं. बीसीसीआई के नियम के मुताबिक 75 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी को इतने पैसे मिलते हैं.
5. इस कंपनी के डायरेक्टर हैं सुनील गावस्कर
भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर सुमेध शाह के साथ मिलकर एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की कंपनी चलाते हैं. इस कंपनी के मौजूद समय में सुनील गावस्कर डायरेक्टर हैं.