क्रिकेट
भास्कर तिवारी | Jul 10, 2025, 10:33 AM IST
1.भारतीय फैंसके लिए खुशखबरी
वहीं इंग्लैंड ने 2025 में भारत को 193 रनों का टारगेट दिया था. अब देखना ये है कि क्या टीम इंडिया इस छोटे लक्ष्य को हासिल कर पाता है या नहीं. लॉर्ड्स के इतिहास को देखते हुए टीम इंडिया के लिए ये आसान टारगेट नजर आ रहा है. क्योंकि अन्य लक्ष्य के मुकाबले ये टारगेट काफी छोटा है.
2.एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
डॉन ब्रैडमैन ने साल 1936-37 की एशेज सीरीज में कप्तान के तौर पर 810 रन बनाए थे. इस आंकड़े से शुभमन गिल से सिर्फ 225 रन दूर हैं. ब्रैडमैन की वो कप्तान के तौर पर डेब्यू सीरीज थी. वही गिल की भी ये कप्तान के रुप में डेब्यू सीरीज हैं.
3.एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1930 की एशेज सीरीज में 974 रन बनाए थे. जो 95 रन पुराना रिकॉर्ड है. इसपर शुभमन गिल की नजर है. गिल इस रिकॉर्ड से सिर्फ 390 रन दूर हैं. वही उनके पास 3 टेस्ट मैच की 6 पारियां बची हैं. खास बात यह है कि गिल की सीरीज की शुरुआत ब्रैडमैन से ज्यादा अच्छा है. इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 1930 की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में 394 रन बनाए थे. जबकि गिल के नाम अब तक 585 रन दर्ज हैं.
4.बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 टेस्ट रन
डॉन ब्रैडमैन ने कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने के रिकॉर्ड पर कब्जा जमा रखा है. उन्होंने 1 हजार रन बनाने के लिए 11 पारियां खेली थी. वही गिल अगर 6 पारियों में 415 रन बना लेते हैं. तो डॉन ब्रैडमैन का ये रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो जाएगा.
5.एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक
भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने पहले 2 टेस्ट मैच में 3 शतक लगा दिए हैं. एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइड वाल्कॉट के नाम दर्ज है. जिन्होंने 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में 5 शतक लगाए थे. वाल्कॉट ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल इस मामले में भी उनसे आगे निकल सकते हैं. वही बतौर कप्तान एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है. जिन्होंने एक सीरीज में 4 शतक लगाए थे. शुभमन गिल उसकी बराबरी करने से एक शतक दूर हैं. जबकि इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए शुभमन को 2 शतक लगाने होंगे.