क्रिकेट
भास्कर तिवारी | Jul 10, 2025, 02:33 PM IST
1.Jasprit Bumrah vs Jofra Archer
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की टक्कर देखने को मिलेगी. आर्चर 4 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. आइए जानें 13 टेस्ट मैच के बाद दोनों में किसके आंकड़े अच्छे हैं.
2.किसने खेले हैं कितने मैच
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 46 मैच खेले हैं. वही जोफ्रा आर्चर ने अबतक सिर्फ 13 टेस्ट खेल पाए हैं. ऐसे में दोनों की तुलना करना ठीक नहीं है. ऐसे में हम बुमराह और आर्चर के13 मैच की तुलना करेंगे.
3.किसने लिए ज्यादा विकेट
जोफ्रा आर्चर ने 13 टेस्ट मैच में 42 विकेट झटके हैं. इस दौरान आर्चर का औसत 31.04 का रहा है. वही जसप्रीत बुमराह ने इतने टेस्ट में 63 विकेट लिए हैं. जबकि बुमराह का औसत 20.34 का रहा है.
4.कितने ओवर कितने मेडन
जसप्रीत बुमराह ने 13 टेस्ट मुकाबले में 478.3 ओवर फेंके थे. इस दौरान उन्होंने 115 मेडन डाले थे. वही जोफ्रा आर्चर ने 434.5 ओवर फेंक चुके हैं. जबकि मेडन 95 रहे हैं.
5.किसके ज्यादा 5 विकेट हॉल
जसप्रीत बुमराह ने 13 टेस्ट मैच में 5 फाइव विकेट हॉल लिए थे. वही इतने मैचों में जोफ्रा आर्चर भी 5 फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं.