जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
क्रिकेट
मोहम्मद साबिर | May 21, 2025, 03:44 PM IST
1.11 साल बाद पंजाब ने प्लेऑफ में बनाई जगह
पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. टीम ने इससे पहले साल 2014 में प्लेऑफ में क्वालिफाई किया था और आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार है, जब टीम प्लेऑफ तक पहुंची है. 11 साल बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने ये कारनामा किया है.
2.पंजाब के 4 सूरमा लौटे भारत!
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार यानी 20 मई को मार्कस स्टोनिस, जोश इंग्लिश, आरोन हार्डी और काइल जेमीसन भारत लौट आए हैं. ये चारों खिलाड़ी 24 मई को होने वाले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं.
3.इस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट हैं काइल जेमीसन
आपको बता दें कि काइल जेमीसन इस साल पंजाब किंग्स के लिए बतौर रिप्लेसमेंट खेलने वाले हैं. दरअसल, लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हो गए थे, जिसके बाद पीबीकेएस ने जेमीसन का उनका रिप्लेसमेंट चुना है.
4.पंजाब के पास क्वालिफाई 1 खेलने का मौका
पंजाब किंग्स के पास क्वालिफाई करने का मौका है. पीबीकेएस ने 12 मैचों में 8 जीत और 3 हार का सामना करना पड़ा है. टीम 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. ऐसे में अगर टीम बचे हुए 2 मुकाबले जीत जाती है, तो टीम क्वालिफाई 1 में अपनी जगह पक्की कर लेगी है.
5.पंजाब किंग्स की पूरी टीम
श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिश, हरनूर पन्नू, प्याला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, काइल जेमीसन, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट और प्रवीण दुबे.