क्रिकेट
मोहम्मद साबिर | Jul 14, 2025, 08:26 PM IST
1.किस क्रिकेटर बहन और वाइफ थी आमने-सामने?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा और बहन नैना जडेजा चुनाव में आमने-सामने आ गए थें. तब रवींद्र ने भी अपनी वाइफ का साथ दिया था.
2.रवींद्र जडेजा की वाइफ और बहन आई थीं आमने-सामने?
रवींद्र जडेजा की वाइफ का नाम रिवाबा जडेजा और उनकी बहन का नाम नैना जडेजा है. दोनों जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ा था. रिवाबा को भाजपा से टिकट मिला था, जबकि नैना को कांग्रेस से टिकट मिला था.
3.रिवाबा ने दी थी करारी शिकस्त
गुजरात के विधानसभा चुनाव में रिवाबा ने अपनी नंद यानी नैना जडेजा को करारी शिकस्त दी थी. रिवाबा अब गुजरात की एमएलए हैं.
4.कितनी हैं रिवाबा जडेजा की नेटवर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा की कुल नेटवर्थ 97.36 करोड़ रुपये हैं. हालांकि उनके सरकारी वेतन भी मिलता है.
5.कितनी है नैना जडेजा की नेटवर्थ?
रवींद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा की नेटवर्थ को लेकर इंटरनेट पर कोई सटीक जानकारी नहीं है.