क्रिकेट
मोहम्मद साबिर | Apr 30, 2025, 07:55 PM IST
1.आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराब का दबदबा
आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग शेयर की है, जिसमें जसप्रीत बुमराह के सिर पर नंबर 1 ताज सजा हुआ है. रैंकिंग में बुमराह 883 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं. जबकि साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा 872 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
2.जनवरी से बुमराह ने नहीं खेला एक भी टेस्ट
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच में बुमराह चोटिल हो गए थे. उनकी पीठ में ऐठन आ गई थी, जिसकी वजह से वो बीच मैच से मैदान छोड़कर चले गए थे. बुमराह ने जनवरी से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. लेकिन फिर भी वो रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं.
3.टॉप-5 में दो भारतीय शामिल
आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग की टॉप-5 में दो भारतीय हैं. बुमराह पहले स्थान पर हैं. जबकि आर अश्विन रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं. अश्विन 807 रेटिंग के साथ इस स्थान पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर जोश हेजलवुड और श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या 5वें स्थान पर हैं.
4.लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराब ने खोला पंजा
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 5 पंजा खोल दिया है. उन्होंने पहली पारी में जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर को अपना शिकार बनाया.