क्रिकेट
DPL 2025 auction: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग पर जमकर पैसे बरसे. वही छोटे बेटे वेदांत सहवाग को कोई खरीददार नहीं मिला.
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग के लिए कई टीमों में होड़ देखने को मिली. वही छोटे बेटे वेदांत को नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला. दोनो बेटे ने डीपीएल के ऑक्शन में अपना नाम दर्ज करवाया था. नीलामी में पहले वेदांत का नाम आया. लेकिन किसी भी टीम ने उनपर दांव नहीं चला. इसके थोड़ी देर बाद ही बड़े भाई आर्यवीर सहवाग का नाम ऑक्शन में आया.
जिसके लिए कई फ्रेंचाइजी में जंग देखने को मिली. ओपनर बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने खरीदा है. इस टीम में यश धुल और सिमरनजीत सिंह खेलते हुए नजर आएंगे.
आर्यवीर सहवाग दिल्ली के अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा है. दिल्ली के लिए खेलते हुए पिछले साल आर्यवीर ने मेघलाय के खिलाफ 297 रन की शानदार पारी खेली थी. लेकिन तिहरा शतक लगाने से चूक गए थे.
जिसपर वीरेंद्र सहवाग ने पोस्ट भी किया था. आर्यवीर अपने पिता वीरेंद्र सहवाग के सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 319 को पार नहीं कर पाए. दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 के ऑक्शन में आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये में खरीदा है.
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में सिमरनजीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उनको 39 लाख रुपये में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने खरीदा है. आईपीएल 2025 में सिमरन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे. वही वो सीएसके और एमआई के लिए भी खेल चुके हैं.
@WestdelhiLions gets its king of flair! 🦁 @NitishRana_27 joins the Lions' pride for the Delhi Premier League season 2 🏏🔥
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) July 6, 2025
.
.
.
.#DelhiPremierLeague #Dplt20 #Season2 #WestDelhi #CricketFans pic.twitter.com/QyB1bb1KWQ
Bidding war settled, Simarjeet Singh joins Central Delhi Kings in the Delhi Premier League Season 2
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) July 6, 2025
.
.
.
.#DelhiPremierLeague #Dplt20 #Auction #DelhiCricket #CentralDelhi #delhigram pic.twitter.com/lAEOSthPiC
वही हाल ही में दिल्ली में वापस लौटे नीतीश राणा को 34 लाख रुपये में वेस्ट दिल्ली लायंस ने अपने साथ जोड़ा है. जबकि ईशांत शर्मा को 13 लाख में वेस्ट दिल्ली लायंस ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.