क्रिकेट
India Women vs England Women: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 97 रनों से धूल चटाई है. जो इंग्लैंड की टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी हार है. भारत की इस जीत में कप्तान स्मृति मंधाना और डेब्यूटंट श्री चरणी की अहम भूमिका रही.
इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर 18 नंबर की जर्सी वाली स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कमाल कर दिया. मंधाना इस तरह हर प्रारूप में शतक जड़ने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं. उनकी यह पारी टी20 इंटरनेशनल में भारत की सर्वश्रेष्ठ पारी है.
मंधाना ने इस तरह हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की 103 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया. वही इस पारी की बदौलत इंग्लैंड को महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. वही भारत के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू मैच खेल रही श्री चरणी (Shree Charani) का जादू देखने को मिला.
भारत की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अख्तियार किया था. पहले विकेट के लिए मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच 77 रन की साझेदारी देखने को मिली. शेफाली 20 रन पर हुई गई. लेकिन मंधाना इसी लय में बल्लेबाजी करती रहीं और उन्होंने हरलीन देओल (23 गेंद में 43 रन) के साथ 94 रन की साझेदारी निभाई. ऑफ स्पिनर एलिस कैप्से की गेंद पर डैनी वाट होज ने 26 रन पर हरलीन को जीवनदान दिया.
1️⃣1️⃣2️⃣ runs
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2025
6️⃣2️⃣ deliveries
1️⃣5️⃣ fours
3️⃣ sixes
An innings of the highest calibre from Captain Smriti Mandhana 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/iZwkYt8agO#TeamIndia | #ENGvIND | @mandhana_smriti pic.twitter.com/ZkiIErL1kI
मंधाना ने इंग्लैंड की गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और उन्होंने चौथे ओवर में बाएं हाथ की स्पिनर लिन्सी स्मिथ की गेंदों पर तीन चौके जड़ दिए. उन्होंने सातवें ओवर में बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन की गेंदों पर दो छक्के जड़े. वहीं दूसरी छोर पर देओल ने स्वीप शॉट से बाउंड्री लगाई. लेकिन 43 रन के स्कोर पर वह लॉरेन बेल का शिकार बन गईं.
मंधाना जल्द ही 87 रन तक पहुंच गई. जो टी20 में उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. इसके बाद उन्होंने अपने करियर में पहली बार तीन अंकों का आंकड़ा छुआ. उन्होंने तेज गेंदबाज बेल पर लगातार दो चौके जड़कर शतक पूरा किया. लेकिन मंधाना अंतिम ओवर में एक्लेस्टोन की गेंद पर आउट हुईं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम कप्तान नैट साइवर ब्रंट के अर्धशतक के बावजूद मेजबान टीम 14.5 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई. स्पिनर श्री चरणी ने एलिस कैप्से के रूप में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल विकेट हासिल किया.
A 9⃣7⃣-run victory for #TeamIndia in the T20I series opener in Nottingham 🥳
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2025
What a way to start the series and take a 1⃣-0⃣ lead 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/iZwkYt8agO#ENGvIND pic.twitter.com/Mt6lGpqp8T
इस 20 साल की गेंदबाज ने 3.5 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके. वही दीप्ति शर्मा ने तीन ओवर में 32 रन देकर दो और राधा यादव ने दो ओवर में 15 रन देकर दो विकेट झटके. जबकि अमनजोत कौर और अरूधंती रेड्डी को एक-एक सफलता मिली.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.