क्रिकेट
Shashank Singh on Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज शशांक सिंह ने क्वालीफॉयर-2 में हुए श्रेयस अय्यर के मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. आइए जानें शशांक ने कप्तान अय्यर को लेकर क्या कहा?
पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल ट्रॉफी से चूकने के बाद श्रेयस अय्यर के कप्तानी की खूब तारीफ हुई. फाइनल मैच में पंजाब के अहम खिलाड़ी शशांक सिंहने नाबाद 61 रनों की पारी खेली. मगर पंजाब को खिताब नहीं दिला सके. मगर क्वालीफायर-2 के खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
जिसमें पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपने साथी खिलाड़ी शशांक सिंह को गाली देते हुए नजर आए थे. अब इस मामले में शंशाक ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और अपने बयान से सबको हैरान कर दिया है. आइए जानें शशांक सिंह ने श्रेयस अय्यर को लेकर क्या बोले?
पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज शशांक सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए श्रेयस अय्यर मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी. उन्होंने कहा कि मैं इसका हकदार हूं. अय्यर को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था. मेरे पिता ने फाइनल तक मुझसे बात नहीं की. मैं लापरवाह था. मैं बगीचे या किसी बीच पर नहीं टहल रहा था. श्रेयस ने कहा कि मुझे तुमसे यह उम्मीद नहीं थी. लेकिन बाद में वह मुझे रात के खाने के लिए बाहर ले गया.
— Raks Josh (@RaksBravo) June 2, 2025
See the aggression here.
Shreyas Iyer was waiting to meet Shashank Singh after the match, to bring out his real Emotions. 😂🫡 pic.twitter.com/o6RuSz5Tqa
दरअसल मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 मैच में शशांक सिंह ने एक शॉट खेला और 1 रन से लिए दौड़ पड़े. जिसपर हार्दिक पांड्या ने थ्रो किया और गेंद सीधे विकेट पर जाकर लगी. जिसके बाद अंपयार ने थर्ड अंपायर का सहारा लिया. जिसके बाद रिप्ले में साफ देखने को मिला कि शशांक रन लेते समय बीच में काफी धीमे हो गए थे. जिसकी वजह से उनको आउट होना पड़ा. जब शशांक आउट हुए तब तक मुकाबला पंजाब ने अपनी मुठ्ठी में कर लिया था.
शशांक सिंह के लिए आईपीएल 2025 का सीजन काफी शानदार रहा है. शशांक ने 17 मैच में 350 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.50 का रहा है. जबकि फाइनल मैच में उनका बेस्ट स्कोर देखने को मिला था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.