क्रिकेट
Rohit Sharma said on Cheteshwar Pujara: भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा का एक अनोखा किस्सा सुनाया. जब वो अंडर-14 में पुजारा के सामने क्रिकेट खेलते थे.
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में अपनी पारियों को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है. वो अकेले के दम पर विपक्षी टीमों की ताकत खत्म कर देते हैं. पुजारा ने भारत की कई फेमस जीत में अहम भूमिका निभा चुके. एक बार चेतेश्वर जब क्रीज पर जम जाते हैं. तो विरोधी टीम के गेंदबाज सिर खुजलाना पड़ता था.
पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान और हाल ही में रिटायर हुए रोहित शर्मा ने पुजारा की पत्नी पूजा पुबारी द्वारा लिखी गई किताब द लाइफ ऑफ ए क्रिकेटर वाइफ के लॉन्च परचेतेश्वर पुजारा से जुड़ा अनोखा किस्सा सुनाया. जिस सुनकर हर क्रिकेट फैंस का दिल गदगद हो जाएगा.
चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पुबारी के किताब विमोचन में भारत के पू्र्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. रोहित ने इवेंट में बताया कि मुझे अभी भी याद है. टीम मीटिंग्स में सिर्फ यही बात होती थी कि उसे कैसे आउट किया जाए. रोहित ने आगे कहा कि अगर हम उसे आउट नहीं करते, तो शायद हम मैच हार जाते.
रोहित ने कहा कि मुझे बस इतना याद है कि जब मैं 14 साल का था और मैदान पर जाता था. इसके बाद शाम को वापस आता तो मेरे चेहरे का रंग बिल्कुल अलग होता था. क्योंकि पुजारा पूरे दिन बल्लेबाजी करता था और हम 2-3 दिन तक धूप में फील्डिंग करते थे. पुजारा के खिलाफ फील्डिंग करने पर रोहित की मां बेटे के शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होने लगी थीं.
रोहित ने इवेंट में ही कहा कि मुझे अभी भी याद है कि मेरी मां ने मुझसे कई बार पूछा था कि जब तुम घर से खेलने जाते हो, तो तुम अलग दिखते हो और जब तुम एक हफ्ते या 10 दिन बाद घर आते हो, तो तुम अलग दिखते हो. तब मैंने माँ से कहा कि मैं क्या करूँ? चेतेश्वर पुजारा नाम का एक बल्लेबाज है. वह तीन दिनों से बल्लेबाजी कर रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.