क्रिकेट
Boundary Catch New Rule: एमसीसी ने बाउंड्री पर कैच के नियम में बड़ा बदलाव किया है. नए नियम के मुताबिक 'बन्नी हॉप' को अब अवैध माना जाएगा.
क्रिकेट के फील्ड में अक्सर फील्डर हैरतअंगेज कैच लेकर मुकाबले को रोमांचक कर देते हैं. वही टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़कर मैच भारत की झोली में डाल दी थी. इसी बीच मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने बाउंड्री पर कैच के नियम में बड़ा बदलाव किया है. अब 'बन्नी हॉप' के जरिए पकड़े गए कैच को सही नहीं माना जाएगा.
बन्नी हॉप के नियम के मुताबिक जब कोई फील्डर बाउंड्री पर गेंद हवा में उछालकर खुद मैदान के बाहर चला जाए. फिर खुद भी वापस आकर कैच पूरा करता है. एमसीसी के नए नियम के मुताबिक अब श्रेत्ररक्षण को बॉल को बाउंड्री के अंदर ही पकड़ना होगा.
बिग बैश लीग में माइकल नेसर द्वारा पकड़ा गया ‘बन्नी हॉप’ कैच काफी विवाद में रहा था. नेसर ने यह कैच बीबीएल 2023 में लिया था. जहां उन्होंने गेंद को दोनों हाथों से पकड़ा था.
Outrageous catch from Michael Neser 😱
— 7Cricket (@7Cricket) January 1, 2023
Allow Glenn Maxwell to explain why it's a legit catch #BBL12 pic.twitter.com/7YORTIUFat
उन्होंने गेंद को ऊपर उछाला, पहले हवा में उड़ते हुए, रस्सियों के बाहर गिरे, और फिर फिर से कूदे, दोनों पैरों को हवा में रखते हुए गेंद को वापस फील्डर की ओर बढ़ाया. फिर वह कैच पूरा करने के लिए खेल के मैदान में वापस कूदे. बल्लेबाज को आउट करार दिया गया.
एमसीसी के नए बाउंड्री कैच के नियम के अनुसार अब फील्ड पर ही कैच को वैध माना जाएगा. ये नियम आईसीसी के प्लेइंग कंडीशन में इसी महीने लागू हो जाएगा. वही एमसीसी में अक्टूबर 2026 में होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.