क्रिकेट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के ठीक एक दिन बाद जतिन सप्रू अपनी एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं.
क्रिकेट के फेमस टीवी प्रेजेंटर जतिन सप्रू ने मंगलवार को एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम पोस्ट करके सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. जिसके बाद फैंस के बीच अटकलें लगाई जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कवरेज के दौरान दोनों के बीच झगड़े हुए हैं. यह ड्रामा भारत की न्यूजीलैंड पर फाइनल में रोमांचक जीत के ठीक एक दिन बाद सामने आया. जहां रोहित शर्मा की टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. जतिन सप्रू के पोस्ट के बाद हरभजन सिंह ने भी इसका जवाब दिया है. आइए जानें आखिर पूरा मामला क्या है.
जतिन सप्रू ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया कि पूरे सम्मान के साथ, यह संबंधित अथॉरिटी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि आगे से मुझे भज्जी सर के साथ पार्टनर ना बनाएं. उन्होंने मुझे बोलने का मौका ही नहीं दिया. मुझे नहीं लगता कि यह उचित है.
इसपर भारत के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने जवाब देते हुए लिखा कि जतिन का ये एलिगेशन की मैंने उसे कुछ बोलने नहीं दिया. ये बिल्कुल झूठ है. मैं हमारी फुटेज पब्लिक करने की अपील करता हूं. ताकी सारा सच लोगों तक पहुंच सके.
भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और जतिन सप्रू के बीच क्या हुआ है. ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. लेकिन ये एक पब्लिसिटी स्टंट या किसी एड का हिस्सा हो सकता है. ऐसा पहली नहीं हुआ है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान जतिन सप्रू ने हरभजन सिंह के साथ कमेंट्री करते हुए नजर आए थे. मगर इस बीच ऐसा कोई वाकया नहीं हुआ था. जिस वजह से फैंस अलग ही स्थिति देखने को मिल रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.