क्रिकेट
INDW VS ENGW 4TH T20: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत ने पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टी20 सीरीज जीती हैं.
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को चौथे टी20 मैच में मात देकर इतिहास रच दिया. भारत पहली बार इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीत गई. इसके पहले भारत को 6 बार इंग्लैंड में सीरीज गंवानी पड़ी थी. भारतीय टीम को पहले, दूसरे और चौथे टी20 में जीत मिली है. वही सीरीज का आखिर मैच अभी खेला जाना बाकी है.
भारत ने चौथे टी20 में इंग्लैंड को 126 रन पर रोक दिया. जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मैच में राधा यादव की खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली. जिसने इंग्लैंड की महिला टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया.
127 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को उपकप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई. दोनों ने मिलकर सिर्फ 7 ओवर में ही भारत के स्कोर को 56 रन तक पहुंचा था. हालांकि तभी शेफाली 31 रन के स्कोर पर सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बन गई. इसके थोड़ी देर पर बाद ही स्मृति मंधाना 31 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. भारत के 61 रन के स्कोर तक 2 विकेट गिर गए थे.
जिसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच 48 रन की साझेदारी देखने को मिली. जिसने भारत को जीत के काफी करीब पहुंचा था. लेकिन तभी ईसी वोंग के गेंद पर हरमनप्रीत 26 रन के स्कोर पर सोफी को कैच थामा बैठी और अमनजोत कौर 2 रन के स्कोर पर रन आउट का शिकार हो गई. मगर आखिरी में जेमिमा और रिचा घोष ने 3 ओवर पहले ही भारत को जीत के पार पहुंचा दिया. जेमिमा ने नाबाद 24 रन की पारी खेली.
इंग्लैंड ने चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने शुरु से इंग्लैंड पर दवाब बनाए रखा. जिसकी वजह से इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में रन नहीं बना सका. इंग्लैंड के लिए सोफिया डंकली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. वही टैमी ब्यूमोंट ने 20 रन का पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के लिए इंग्लिश टीम का कोई बैट्समैन 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका.
भारत के लिए राधा यादव और श्री चरणीत को 2-2 विकेट मिले. वही अमनजोत कौर और अरुंधति रेड्डी को 1-1 सफलताएं मिली. जबकि चार्ली डीन रन आउट का शिकार हुई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.