क्रिकेट
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद भी इंग्लैंड को 2 अंक काट लिए गए हैं, जिसके बाद टीम को डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में तगड़ा झटका लगा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को इंग्लैंड ने 22 रनों से अपने नाम किया और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. लेकिन मैच जीतने के बाद भी इंग्लैंड को भारी नुकसान हुआ है. आईसीसी ने इंग्लिश टीम पर जुर्माना ठोका है, जिसके बाद WTC अंक तालिका में भी टीम को नुकसान हुआ है. आइए जानते हैं कि आईसीसी ने ये फैसला क्यों लिया है और क्यों टीम को झटका लगा है.
आईसीसी ने लगाया इंग्लैंड पर जुर्माना
आईसीसी ने इंग्लैंड पर जुर्माना लगाते हुए एक बयान जारी किया है. आईसीसी ने बयान में लिखा, "आईसीसी की नियम 2.22 के अनुसार, हर ओवर की देरी करने पर मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है. वहीं WTC के रूल 16.11.2 के मुताबिक, हर एक ओवर की देरी पर 1 पॉइंट्स कटता है. ऐसे में इंग्लैंड के दो ओवर देरी से हुए थे, जिसकी वजह से उनके 2 अंक WTC अंक तालिका से काट लिए गए हैं."
WTC अंक तालिका में नीचे खिसका इंग्लैंड
आईसीसी के 2 अंक काटने के बाद इंग्लैंड को WTC अंक तालिका में भी गिरावत हुई है. टीम के 24 से घटकर 22 अंक हो गए हैं. इससे पहले टीम के अंक 66.67% था, लेकिन अंक कटने के बाद 61.11% हो गया है और टीम दूसरे स्थान पर तीसरे स्थान पर खिसक गई है. श्रीलंका को अंक तालिका में फायदा हुआ है और टीम दूसरे स्थान पर चली गई है.
इंग्लैंड ने स्वीकार की अपनी गलती
इंग्लैंड की टीम ने आईसीसी से अपनी गलती स्वीकार की है. कप्तान बेन स्टोक्स ने ये मान लिया है कि उन्होंने दो ओवर पूरे करन में देरी की है. मैच में कर रहे हैं अंपयार पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, अहसान रजा और ग्राहम लॉयड ने आईसीसी को रिपोर्ट भेजी थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.