क्रिकेट
India vs England 4th Test: अर्शदीप सिंह के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार ऑलराउंडर भी टीम से बाहर हो गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को चौथा टेस्ट बुधवार 23 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाना है. लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को लगाताग बड़े झटके लगे हैं. हाल ही में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चोट लगी थी और वो चौथे टेस्ट से बाहर हो गए थे. लेकिन टीम इंडिया एक और बड़ा झटका लगा है. क्योंकि इस बार स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण टीम से बाहर हो गया है. बीसीसीआई ने अपडेटेड स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. इतना ही नहीं उन्हें भारत भी वापस लौटना पड़ेगा.
स्टार ऑलराउंडर हुआ बाहर
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चौथे टेस्ट से पहले चोटिल हो गए हैं और स्क्वाड से बाहर हो गए हैं. वहीं बीसीसीआई ने उन्हें लेकर कहा, ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. जल्द ही नितीश भारत लौटेंगे. हम जल्द से जल्द उनकी स्वस्थ की कामना करते थे.
रेड्डी से पहले अर्शदीप हुए थे बाहर
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हाल ही में चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हुए थे. उन्हें नेट में अभ्यास करते हुए चोट लगी थी. साई सुदर्शन की गेंद को रोकनी की कोशिश में अर्शदीप की उंगली कट गई थी, जिसके बाद टांके लगने की नौबत आ गई. हालांकि उनकी जगह बीसीसीआई ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है.
भारतीय टीम टेस्ट स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव और अंशुल कंबोज.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.