क्रिकेट
आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. अब 5 नहीं बल्कि 4 दिन का टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसपर जय शाह ने भी मंजूरी दे दी है.
इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने एक बड़ा प्लान बनाया है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबलों में अब 5 नहीं बल्कि 4 दिन का खेल खेल जाएगा. इसका उद्देश्य सिर्फ छोटे देशों के लिए खेल को बढ़ावा देना होगा. आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने इसपर अपना समर्थन दिया है. हालांकि भारत समेत तीन देशों के लिए इसपर छूट भी होगी. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
5 नहीं अब 4 दिन का होगा टेस्ट मैच
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, WTC 2027-29 चक्र के दौरान 4 दिन के टेस्ट मैच के लिए आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने मंजूरी दे दी है. इससे पहले आईसीसी ने साल 2017 में द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं के लिए चार दिन के खेल की मंजूरी दी थी. उस दौरान इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 दिन का टेस्ट मैच खेला था. इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 और 2023 में चार दिन का खेल खेला था. ऐसे में अब WTC में इसपर बदलाव होने वाला है.
इन तीन देशों को मिलेगी छूट
आईसीसी WTC के मुकाबलों में 4 दिन के टेस्ट मैच का बड़ा फैसला लेने के लिए तैयार है. लेकिन तीन देशों का इसमें छूट मिलने वाली है. भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को इसमें छूट मिलेगी. दरअसल, इसमें एशेज, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए 5 दिन का ही टेस्ट मैच खेला जाएगा.
4 दिन के टेस्ट में क्या होगा अलग?
बता दें कि छोटे देश समय से बचने के कारण टेस्ट मैच की मेजबानी नहीं करना चाहते हैं. लेकिन अब टेस्ट को 4 दिनों का कर दिया जाएगा, तो 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 3 हफ्ते के अदंर ही खत्म किया जा सकेगा. एक दिन में 98 ओवरों का खेल कराने की कोशिश की जाएगी. अभी तक एक दिन में 90 ओवरों का खेल ही होता है.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.