क्रिकेट
ICC Womens ODI World Cup 2025: आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के वेन्यू और तारीखों का ऐलान कर दिया है. यहां जानिए कब से टूर्नामेंट खेला जाएगा.
आईसीसी ने सोमवार 2 मई को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. वनडे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण की तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर दिया है. ये आईसीसी इवेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक आयोजित होता. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है. आइए जानते हैं कि महिला वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले कहां खेले जाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच कब होगा.
भारत-श्रीलंका के इन 5 जगहों पर होंगे मुकाबले
आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए वेन्यू और तारीखों का ऐलान किया है. टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका के हाथों में है, जिसकी वजह से दोनों जगह मैच खेले जाने हैं. भारत में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, गुवाहाटी के असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, इंदौर के होलकर स्टेडियम और विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे.
🚨 BREAKING NEWS 🚨
— ICC (@ICC) June 2, 2025
ICC confirms dates and fixtures for 2025 Women's Cricket World Cup in India 📝https://t.co/myj2Gfamkv
आईसीसी ने कही ये बात
आईसीसी ने कहा, पहला सेमीफाइनल मुकाबला 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा. दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा. उसके बाद फाइनलिस्ट टीमों के पास फाइनल खेलने के लिए कम से कम दो दिन का समय दिया जाएगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 2 नंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा.
उन्होंने आगे कहा, महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रहे हैं. इसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान शामिल हैं. इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है, जिसने इससे पहले साल 2022 में इंग्लैंड को फाइनल हराकर 7वां खिताब अपने नाम किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.