क्रिकेट
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून को लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इस बीच एक विवाद का जन्म हो गया है. जिसमें भारतीय टीम का कनेक्शन भी जुड़ा है.
साउथ अफ्रीका (SA) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship FINAL 2025) का फाइनल मैच 11 जून से 15 जून के बीद लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. जिसकी तैयारी में दोनों टीमें जी जान से जुटी हुई हैं.
मगर इस बीच एक विवाद ने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी है. दरअसल जहां पर WTC फाइनल खेला जाना है. वहां पर भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए प्रैक्टिस कर रही हैं. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम को अभ्यास करने का मौका नहीं मिल सका. आइए जानें पूरा मामला क्या है.
फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट के अनुसार गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को 8 जून को लॉर्ड्स में अभ्यास करने की इजाजत नहीं दी गई. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस दिन भारतीय टीम लॉर्ड्स में प्रैक्टिस कर रही थी. जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम को नेट्स में अभ्यास करने का मौका नहीं मिल सका.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुद्द को उछाला नहीं. कप्तान पैट कमिंस ने हालांकि 2023 के एशेज सीरीज की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमें इस बार लॉर्ड्स में बेहतर और सौम्य व्यवहार की उम्मीद है.
भारतीय टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए लॉर्ड्स पहुंच गई हैं. जहां पर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम अभ्यास कर रही हैं. लॉर्ड्स में भारत टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेलेगी. वही पहला मुकाबला 20 जून को हेंडिंग्ले में खेला जाएगा. भारतीय टीम इंग्लैंड में 18 साल से ट्रॉफी जीतने का इंतजार कर रही हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.