Twitter
Advertisement

CBSE Class 10 Supplementary Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, 48.68% स्टूडेंट्स हुए पास

Mohammed Siraj का क्या है डाइट प्लान और कैसे रखते हैं फिट? इंग्लैंड दौरे पर फेंक दी 1000 से ज्यादा गेंदें

UPTAC Counselling 2025: यूपीटेक राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, uptac.admissions.nic.in पर ऐसे करें चेक

इस तरीके से डाइट में शामिल कर लिए ये 5 फल तो नसों से बाहर हो जाएगा बैड कोलेस्ट्रॉल, हार्ट भी रहेगा हेल्दी

Ayushman Card: इलाज की राह में रोड़ा, 'आयुष्मान भारत योजना' से किनारा काट रहे निजी अस्पताल, क्या है वजह?

जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर

Satyapal Malik Networth: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये, जानें कितनी नेटवर्थ के थे मालिक

B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?

Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful

Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म

कौन थे विक्रम किर्लोस्कर, जिन्होंने टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियों को भारत की सड़कों पर दौड़ाया

Toyota India के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) का हार्ट अटैक से 64 साल की उम्र में कल निधन हो गया है.

Latest News
कौन थे विक्रम किर्लोस्कर, जिन्होंने टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियों को भारत की सड़कों पर दौड़ाया

Vikram Kirloskar

डीएनए हिंदी: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) का 29 नवंबर को दिल का दौरा (Massive Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया. विक्रम किर्लोस्कर का सिर्फ 64 साल की उम्र में निधन हो गया. टोयोटा (Toyota) के कारोबार को भारत में लाने का पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है और उन्हें भारत के ऑटोमोटिव उद्योग के अग्रणी के रूप में याद किया जाता है. 

किर्लोस्कर समूह (Kirloskar Group) दशकों से भारत के विकास में एक प्रमुख योगदानकर्ता रहा है. विक्रम किर्लोस्कर के पिता श्रीकांत किर्लोस्कर(Shreekant Kirloskar) एसएल किर्लोस्कर (SL Kirloskar) के पुत्र थे जो किर्लोस्कर समूह के विस्तार में व्यवसायी सहायक थे. उन्होंने 1988 में भारत का पहला लोहे का हल (First Iron Plough) स्थापित किया था.

विक्रम किर्लोस्कर का जन्म नवंबर 1958 में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ऊटी के लॉरेंस स्कूल (Lawrence School, Ooty) में की. अपने स्कूल के बाद, विक्रम के प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में चले गए, इनके दादा जी ने भी इसी कॉलेज से पढ़ाई की थी. उन्होंने MIT से मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में स्नातक किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मैकेनिकल इंजीनियरिंग बैकग्राउंड ने उन्हें पारिवारिक व्यवसाय में शामिल होने में मदद की थी.

अपने पारिवारिक व्यवसाय में शामिल होने के बाद, विक्रम किर्लोस्कर ने अपने शुरुआती वर्षों में कई उपकरण और प्रक्रियाएं विकसित करना शुरू कर दिया है. उन्होंने पुणे में किर्लोस्कर कमिंस (Kirloskar Cummins) में ट्रेनी इन मैन्युफैक्चरिंग में काम किया है और इनोवेशन करने के लिए कड़ी मेहनत की है.

विक्रम किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) को व्यापक रूप से एक ऐसे व्यक्ति के रूप में श्रेय दिया जाता है जो कि 1990 के दशक के अंत में टोयोटा ( Toyota) के कारोबार को भारत में लेकर आया. आज, भारत में टोयोटा व्यवसाय में कई कंपनियां शामिल हैं.

30 सितंबर, 2022 को फाइल की गई कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, विक्रम श्रीकांत किर्लोस्कर के पास सार्वजनिक रूप से 5 शेयर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10.1 करोड़ रुपये है. वित्तीय वर्ष 2022, 31 मार्च को समाप्त होने वाली रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड (Toyota Kirloskar Motor Private) का राजस्व / टर्नओवर INR 500 Cr से ज्यादा है. कंपनी की नेटवर्थ में 20.84% ​​की बढ़ोतरी हुई है. EBITDA में 308.01% की बढ़ोतरी हुई है, कंपनी की कुल संपत्ति में 13.58% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं कंपनी की देनदारी 30.71% बढ़ी है.

यह भी पढ़ें:  Personal Loan: जेब में नहीं है पैसा तो ऐसे उठाएं फायदा, लेकिन पहले जान लें ये जरूरी बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement