डीएनए मनी
सुमित तिवारी | Dec 09, 2024, 01:41 PM IST
1.ईशा अंबानी ने बेचा घर
देश के सबसे रईस लोगों में से एक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने अपना आलीशान घर बेच दिया है. बता दे कि ईशा अंबानी ने प्रेगनेंसी के दौरान अपना ज्यातर समय इसी घर में बिताया था.
2.500 करोड़ कीमत
ईशा अंबानी का ये घर अमेरिका के लॉस एंजेल्स के पॉश इलाके बेवर्ली हिल्स में स्थित है. उन्होंने ये घर 500 करोड़ रुपये में बेचा है. इस घर में ईशा और उनकी मां नीता अंबानी भी साथ रही है.
3.155 फीट का पूल
ईशा अंबानी के इस घर में 12 बेडरूम, 24 बाथरूम, इंडोर पिकलबॉल कोर्ट, जिम, सैलून, स्पा, 155 फीट का पूल और कई अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं.
4.जेनिफर लोपेज
5.2 एकड़ में बने ईशा अंबानी के इस घर को मसहूर फिल्म अभिनेता जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और बेन एफ्लेक (Ben Affleck) ने खरीदा है.
5.लग्जरी सुविधाएं
जेनिफर लोपेज के इस डील के बाद ये घर लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस घर में सभी लग्जरी सुविधांए है. इस के बाहर एंटरटेनमेंट पवेलियन, किचन और लॉन भी बना हुआ है.