डीएनए मनी
Kusum Lata | Jun 07, 2025, 07:14 PM IST
1.No Income Tax
अमेरिका के सभी राज्यों के मुकाबले, कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा टैक्स लगता है. जबकि, फ्लोरिडा में पर्सनल इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है. इसके साथ ही कॉस्ट ऑफ लिविंग के मामले में फ्लोरिडा कैलिफोर्निया से काफी सस्ता है. इस वजह से सेलेब्स कैलिफोर्निया से पलायन कर रहे हैं.(फोटो- कैन्वा)
2.Peace of Living
हॉलीवुड का गढ़ होने की वजह से लॉस एंजिलिस में सितारे अक्सर मीडिया के रडार पर रहते हैं. उनकी हर हरकत पर मीडिया की नजर होती है, इस वजह से वो आज़ादी से न कहीं आ-जा सकते हैं और न ही किसी के साथ हैंगआउट कर सकते हैं. इससे बचने और शांति से रहने के लिए ये सेलेब्स लॉस एंजिसिस छोड़ रहे हैं.(फोटो- कैन्वा)
3.Low luxury is the new trend
एक दौर था जब सेलेब्स खबरों में बने रहने के लिए कुछ भी करते थे. लेकिन हाल के सालों में सामान्य ज़िंदगी बिताने का ट्रेंड उनमें बढ़ा है. कई सेलेब्स ऐसे हैं जो अपने बच्चों को इस चमक-धमक से दूर रखना चाहते हैं, ताकि बच्चे उनके स्टारडम के साथ बड़े होने की बजाए, सामान्य बच्चों की तरह अपना बचपन जी सकें. (फोटो- कैन्वा)
4.Florida is the new celeb destination
फ्लोरिडा पैनहैंडल अब सेलेब्स की पसंद बनता जा रहा है. यहां नीला समंदर है, शांत बीचेस हैं और सेलेब्स के लाइफस्टाइल को मैच करने के लिए बड़ी-बड़ी प्रॉपर्टीज़ भी हैं. टेलर स्विफ्ट ने अपने गाने फ्लोरिडा में इस बीच का जिक्र किया है. (फोटो- कैन्वा)
5.Other popular destinations
पैनडैंडल के बाद सेलेब्स बोका रैटन और वेस्ट पाम बीच जाना पसंद कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एरियाना ग्रांदे, एडम सैंडलर, कोको गॉफ जैसे सेलेब्स रह चुके हैं. (फोटो- कैन्वा)