डीएनए मनी
अगर आपने HDB Financial Services IPO के लिए अप्लाई किया है तो आप अपना IPO चेक करना बेहअलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. IPO अलॉटमेंट चेक करना बेहद आसान है.
HDB Financial Services IPO Allotment Status: साल के सबसे बड़े HDB Financial Services के IPO के लिए सब्सक्रिप्शन क्लोज़ हो गया है. इस IPO को 16 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है. यह IPO 2 जुलाई को शेयर मार्केट में लिस्ट होगा. आज यानी 30 जून को IPO अलॉट कर दिया जाएगा. अगर आपने इस IPO में अप्लाई किया है तो आप चेक कर सकते हैं कि IPO आपको मिला कि नहीं. IPO अलॉटमेंट स्टेटस देश के दोनों स्टॉक एक्सचेंजेस यानी NSE और BSE के पोर्टल पर जाकर चेक किया जा सकता है.
- NSE पर IPO स्टेटस चेक करने के लिए आप NSE के पोर्टल पर जाएं.
- यहां लिस्ट में से वो कंपनी चुनें जिसके IPO के लिए आपने अप्लाई किया है.
- इसके बाद PAN नंबर डालें और अपना एप्लिकेशन नंबर डालें.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
- BSE पर IPO Status चेक करने के लिए बीएसई के पोर्टल पर जाएं.
- यहां ईशू टाइप चुनें कि IPO इग्विटी है या डेट.
- इसके बाद IPO का नाम चुनें.
- इसके बाद आपको अपने एप्लिकेशन नंबर या फिर PAN में से कोई एक भरें और सर्च बटन पर क्लिक करें.
इसके अलावा आप अपने ब्रोकर के ऐप या प्लैटफॉर्म पर भी IPO स्टेटस चेक कर सकते हैं. आपको अपने अप्लाई किए IPO की डिटेल्स पर जाना होगा. वहां नीचे चेक अलॉटमेंट स्टेटस का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करके आप अपना IPO Allotment Status चेक कर सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.