फैट बर्नर पिल की तरह कमर और पेट की चर्बी जला देंगे ये फूड, 7 दिनों का ये वेजिटेरियन डाइट फॉलो करें
PPF में पैसे लगाकर हर महीने कमा सकते हैं 56 हजार रुपये, नहीं देना होगा कोई टैक्स, जानिए कैसे
जम्मू-कश्मीर में चौथे दिन भी सेना का 'ऑपरेशन अखल' जारी, एक और आतंकवादी ढेर
...तो हिमाचल प्रदेश देश के नक्शे से गायब हो जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
रूस पर अमेरिका के द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर चीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. क्या कहा है जानिए
डीएनए हिंदी : मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस से हो रहे पेट्रोलियम आयात पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. प्रतिबन्ध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रूस ने पश्चिमी देशों के ख़िलाफ़ अपनी ओर से कड़े प्रतिबन्ध लगाने की बात की. बीजिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Zhao Lijian ने कहा कि चीन(China) अमेरिका द्वारा रूस पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों का विरोध करता है. उन्होंने यह भी कहा कि रूस और यूक्रेन के प्रति अमेरिकी नीतियां चीन(China) के अधिकारों के विरोध में नहीं होनी चाहिए.
अमेरिका की चीनी कंपनियों को धमकी
रूस पर प्रतिबन्ध लगाते हुए अमेरिका(USA) ने चीनी कंपनियों को स्पष्ट स्वर में निर्देश दे दिया था कि अगर उन्होंने अमेरिका में प्रतिबंधों का पालन नहीं किया तो उन्हें अमेरिकी मदद मिलनी बंद हो जाएगी. इस बाबत ख़बर अमेरिका की कॉमर्स सेक्रटरी Gina Raimondo के हवाले से आई थी जिन्होंने न्यू यॉर्क टाइम्स के साथ हुई अपनी बात में इसका खुलासा किया था. कॉमर्स सेक्रटरी Raimondo का कहना था कि अमेरिका सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी International Corp (0981.HK) और अन्य चीनी कंपनियों का कारोबार बंद करवा देगी अगर इसने अमेरिका में रहते हुए रूस पर अमेरिकी प्रतिबन्ध का सम्मान नहीं किया तो.
ब्लैकलिस्ट हो सकती हैं कम्पनियां
अमेरिका(USA) ने इन कंपनियों को किसी भी तरह की आधुनिक तकनीक की आपूर्ति बंद करने की भी धमकी दी. व्हाइट हाउस ने इन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने की धमकी भी दी अगर वे अमेरिकी प्रतिबन्ध के ख़िलाफ़ जाकर रूस को किसी भी तरह की मदद देते हैं. अमेरिका(USA) की कोशिश यूक्रेन पर हमला करने वाले रूस को कई आधुनिक तकनीक से दूर रखने का है.