अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Donald Trump Tariff Announcement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इस फैसले से वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका पैदा हो गई है. ट्रंप ने पीएम मोदी से अपनी दोस्ती पर भी अहम बयान दिया.
Donald Trump Tariff Announcement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को देर रात एक अहम घोषणा की, जिसमें उन्होंने भारत सहित कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इसे ट्रंप ने 'लिबरेशन डे' या 'मुक्ति दिवस' करार दिया और कहा कि यह दिन अमेरिकी उद्योगों के पुनर्निर्माण का प्रतीक होगा. उनके इस फैसले से वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मच गई है और अमेरिका तथा उसके व्यापारिक साझेदार देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस टैरिफ नीति की घोषणा करते हुए कहा कि यह अमेरिका की समृद्धि और विकास की दिशा में एक अहम कदम होगा. उन्होंने कई देशों पर टैरिफ बढ़ाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी दोस्ती पर भी एक बड़ा बयान दिया.
उन्होंने भारत सहित कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की. इसके तहत, भारत से आने वाले सामानों पर 26% टैरिफ, चीन पर 34% टैरिफ और यूरोपीय संघ से आने वाले सामानों पर 20% टैरिफ लगाया जाएगा. इसके अलावा, वियतनाम, ताइवान, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और कंबोडिया पर भी टैरिफ की घोषणा की गई है. ट्रंप ने कहा कि यह कदम अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने और अमेरिकी उद्योगों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
New reciprocal US tariffs
— The Spectator Index (@spectatorindex) April 2, 2025
🇨🇳 China: 34%
🇪🇺 European Union: 20%
🇻🇳 Vietnam: 46%
🇹🇼 Taiwan: 32%
🇯🇵 Japan: 24%
🇮🇳 India: 26%
🇰🇷 South Korea: 25%
🇹🇭 Thailand: 36%
🇨🇭 Switzerland: 31%
🇮🇩 Indonesia: 32%
🇲🇾 Malaysia: 24%
🇰🇭 Cambodia: 49%
🇬🇧 United Kingdom: 10%
🇿🇦 South Africa: 30%
🇧🇷…
इस ऐलान के बाद, वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गई है. कई देशों ने इस निर्णय के खिलाफ काउंटर मेजर एक्शन लेने की धमकी दी है. इस टैरिफ फैसले से दुनियाभर के व्यापारिक संबंधों में उथल-पुथल मचने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि इन देशों पर लगाए गए टैरिफ से उनकी अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है.
ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने रिश्तों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उन्हें बताया कि आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं. भारत हमसे 52% शुल्क लेता है, जबकि हमने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया. जब से मैं सत्ता में आया, तब से हमने इन शुल्कों पर काम करना शुरू किया.' ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिकी व्यापार को फिर से समृद्ध बनाने के लिए यह जरूरी था कि देशों के साथ व्यापारिक समझौते सही तरीके से लागू किए जाएं.
ट्रंप के इस टैरिफ फैसले से वैश्विक व्यापार संबंधों में एक नई जटिलता उत्पन्न हो सकती है. इन फैसलों का असर सिर्फ व्यापारिक दुनिया पर नहीं, बल्कि वैश्विक राजनीति पर भी पड़ने की संभावना है. भारत समेत अन्य देशों को अब इस फैसले पर अपनी रणनीति बनानी होगी. हालांकि, ट्रंप का यह कदम अमेरिका के आंतरिक उद्योगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया है, लेकिन यह कदम दुनिया भर के देशों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.