अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Texas Flood Latest Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गवर्नर एबॉट के अनुरोध पर केर काउंटी के लिए एक बड़ी आपदा घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं. कैंप मिस्टिक में लगभग 750 बच्चे गायब बताए जा रहे हैं.
अमेरिका के टेक्सास में विनाशकारी बाढ़ से भारी तबाही हुई है. अधिकारियों ने अब तक 119 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. उनके अनुसार, केर काउंटी में 59 वयस्क और 36 बच्चों ने जान गंवाई है. जबकि 173 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि हमारी खोज तक तक जारी रहेगी जब तक हर लापता व्यक्ति का पता नहीं चल जाता. ग्वाडालूप नदी के किनारे बचाव अभियान जारी है.
'समाचार एजेंसी सिन्हुआ' के अनुसार, टेक्सास के हंट में नदी किनारे स्थित 'कैंप मिस्टिक' ने पुष्टि की है कि इस बाढ़ में कम से कम 27 कैंपर और काउंसलर मारे गए. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि भीषण बाढ़ के बाद कम से कम 173 लोग लापता हैं. अन्य लोगों की खोज में ग्वाडालूप रिवर सिस्टम में सर्च ऑपरेशन जारी हैं.
इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि वह स्थानीय अधिकारियों को उन दोस्तों या रिश्तेदारों की जानकारी दें, जिनके लापता होने की आशंका है. कैंप मिस्टिक ने कहा, "इस त्रासदी को झेल रहे परिवारों के साथ हमारा भी दिल टूट गया है. हम उनके लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। हम स्थानीय लोगों और स्टेट अथॉरिटीज के संपर्क में हैं, जो हमारी लापता लड़कियों की तलाश के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं."
कैंप मिस्टिक में 750 बच्चे थे मौजूद
केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा के हवाले से बताया कि कैंप मिस्टिक के कम से कम पांच कैंपर और एक काउंसलर अभी भी लापता हैं. शेरिफ पहले भी बता चुके हैं कि जब बाढ़ आई थी, तब कैंप मिस्टिक में लगभग 750 बच्चे थे.
ट्रंप ने बड़ी आपदा घोषणा पर हस्ताक्षर किए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गवर्नर एबॉट के अनुरोध पर केर काउंटी के लिए एक बड़ी आपदा घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं. एबॉट ने समर कैंप का दौरा करने के बाद वहां के हालात को भयावह बताया था. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिकी राज्य टेक्सास में बाढ़ के कारण हुई जान-माल के नुकसान के लिए दुख जताया है.
(With IANS input)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.