UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
Bomb Threat In Flight: यात्री विमान पोलैंड से ग्रीस जा रहा था. उसमें बम होने की सूचना के बाद एथेंस में उताकर जांच की गई.
डीएनए हिंदी: International News- करीब 190 यात्रियों को लेकर जा रहे एक यात्री विमान में उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब विमान को चारों तरफ से लड़ाकू फाइटर जेट्स ने घेर लिया और पायलट को अपने हिसाब से चलने का इशारा करने लगे. यह मामला रविवार को पोलैंड से ग्रीस जा रहे यात्री विमान में हुआ. इस विमान में बम होने की चेतावनी मिलने के बाद पहले हंगरी और फिर ग्रीक फाइटर जेट्स ने उसे घेरकर एक सुनसान इलाके में बनी हवाई पट्टी पर उतारा, जहां विमान की तलाशी ली गई. हालांकि तलाशी में बम की सूचना महज कोरी धमकी ही साबित हुई, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के दौरान यात्रियों की सांसें अटकी रहीं.
पढ़ें- मुंबई के लड़के ने की बेलारूस की लड़की से शादी, बच्चा होने पर सरकार दे रही है छप्पर फाड़ पैसा
2.5 घंटा लेट हुई फ्लाइट, आबादी से समुद्र के ऊपर किया डायवर्ट
दरअसल रायनियर का बोइंग-737 विमान 190 यात्रियों के साथ पोलैंड के केटोवाइस से उड़ान भरकर ग्रीस के एथेंस शहर के लिए चला था. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान विमान में बम होने की सूचना किसी ने केटोवाइस एयरपोर्ट के सूचना केंद्र में फोन पर दी गई. वहां से ये सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी गई. इससे हड़कंप मच गया. विमान उस समय स्लोवाकिया के ऊपर से उड़ रहा था. कोटोवाइस एयरपोर्ट के पब्लिक रिलेशन मैनेजर पियोट्र एडमजिक ने इसकी पुष्टि की. विमान में बम की सूचना मिलने के बाद उसे तत्काल हंगेरियन फाइटर जेट्स ने घेर लिया. इस विमान ने जैसे ही उत्तरी मैसेडोनिया से ग्रीस में एंट्री ली, तो वहां ग्रीक एयरफोर्स के दो F-16 जेट विमानों ने उसे घेर लिया. इसके बाद विमान जैसे ही एथेंस के करीब पहुंचा, तो उसे आबादी वाले एरिया से डायवर्ट कर दोनों फाइटर जेट्स समुद्र के ऊपर ले गए.
पढ़ें- कोलकाता में इस खूबसूरत एयर होस्टेस ने क्यों की खुदकुशी? वजह आई सामने
2.5 घंटे देरी से एथेंस एयरपोर्ट पर ही सुनसान हवाई पट्टी पर उतारा
विमान को एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही एक पूरी तरह मुख्य एरिया से अलग और सुनसान हवाई पट्टी पर उतारा गया. इससे पहले हवाई पट्टी पर किसी भी दुर्घटना को लेकर बचाव की सारी तैयारियां की गईं. विमान शाम 4 बजे एयरपोर्ट पर उतरा, जो तब तक उसके तय समय से करीब 2.5 घंटे देर हो चुकी थी. ग्रीक पुलिस की प्रवक्ता कॉन्स्टेंटिया डिमोग्लिडो ने विमान की जांच किए जाने की पुष्टि की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.