दुनिया
Israel-Iran Conflict: इजरायल ने 15 जून को ईरान के मशहद हवाई अड्डे पर एक ईरानी ईंधन भरने वाले विमान पर हमला किया, जिसे अपनी के सैन्य अभियान में अब तक का सबसे दूर का हमला बताया गया है. यह कार्रवाई दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और सैन्य संघर्ष को दर्शाती है.
Israel-Iran Conflict: ईरान और इजराइल के बीच जारी सैन्य टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है, दोनों देशों की ओर से लगातार हमले जारी हैं. अब इसी क्रम में 15 जून, 2025 को, इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने ईरान के उत्तर-पूर्वी शहर मशहद स्थित हवाई अड्डे पर एक ईरानी ईंधन भरने वाले विमान पर हवाई हमला कर दिया किया. यह हमला इजरायल की वर्तमान सैन्य अभियान में अब तक का सबसे दूर का हमला बताया जा रहा है, जो लगभग 2,300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था.
IDF के प्रवक्ता ने इस हमले को 'अब तक का सबसे दूर का हमला' बताते हुए कहा कि यह इजरायल की सैन्य क्षमता और रणनीतिक पहुंच को दिखाता है. सोशल मीडिया पर साझा की गई वीडियो में मशहद हवाई अड्डे पर बड़े पैमाने पर आग और धुएं के गुबार दिखाई दे रहे हैं, जो इस हमले की गवाही दे रहा हैं. सूत्रों के अनुसार, इजरायल की खुफिया एजेंसी, मोसाद ने ईरान में गुप्त ड्रोन हमले किए, जिससे ईरान की मिसाइल रक्षा सिस्टम और लॉन्चरों को निष्क्रिय कर दिया. इसके बाद, इजरायल की वायुसेना ने इन लक्ष्यों पर सटीक हवाई हमले किए.
The runway of Mashhad Airport is being targeted by Israel.
— MedManOG (@MedManOG) June 15, 2025
Important to note that Mashhad is a pilgrims city with no relevant military infrastructure. pic.twitter.com/dAGTgxcgZY
IDF के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जामीर ने कहा कि इजरायल की वायुसेना ईरान की सैन्य और परमाणु सुविधाओं पर सटीक और व्यापक हमले कर रही है, जो शत्रु की अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा है. उन्होंने इसे इजरायल की सुरक्षा को मजबूत करने और अस्तित्व के खतरे को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.
यह भी पढ़ें: रूस के बढ़ते हमलों पर जेलेंस्की का जवाब, दुनिया चुप रही तो संकट और गहराएगा, सख्त प्रतिबंधों की जरूरत
इस हमले के बाद, ईरान ने इजरायल के खिलाफ हमले की धमकी दी है. वहीं, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन समेत कई अन्य देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और संघर्ष को बढ़ने से रोकने की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठन भी इस बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. मशहद हवाई अड्डे पर इजरायल का यह हमला न केवल सैन्य दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह दोनों देशों के बीच बढ़ते संघर्ष और क्षेत्रीय सुरक्षा पर भी गहरा प्रभाव डाल सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.