Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
Heart Risk: खाने की ये सफेद चीज बढ़ाती है Heart Attack का खतरा, जानिए क्या है इसकी वजह
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
ईरान और इजराइल के बीच युद्ध विराम के बाद पहली बार खामेनेई को देखा गया है. वह मुहर्रम के मातम जुलूस में सामने आए लेकिन उन्होंने किसी भी तरह का कोई भाषण नहीं दिया हैं.
ईरान और इजराइल के बीच पिछले दिनों हुई जंग बाद पहली बार सुप्रीम कमांडर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई जनता के सामने आए हैं. खामेनेई शनिवार को आशूरा से जुड़े एक शोक समारोह में शामिल हुए. दरअसल युद्ध शुरू होने के बाद केवल उनके कुछ वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट ही सामने आए थे. इन्हीं वीडियो को के चलते उन्होंने युद्ध के हालात और ईरान के आगे की कार्ययोजना बताई थी.
खामेनेई को लेकर कई दावे
युद्ध के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को लेकर कई तरह के दावे किए गए थे. ऐसा कहा जा रहा था कि इस संग्राम के चलते वे बंकर में छुप गए थे. बता दें कि 24 जून को दोनों देशों के बीच में लड़ाई खत्म हो गई थी. ऐसा कहा जा रहा था कि इजराइल की तरफ से शुरू हुए हमले के बाद खामेनेई को छिपा लिया गया था. दोनों देशों के बीच लगभग 12 दिनों तक चला ये युद्ध 24 जून को समाप्त हो गया था.
मुहर्रम जुलूस में आए सामने
खामेनेई 13 जून को इस्राइली हमलों के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे थे. अब 5 जुलाई को मुहर्रम के मातम जुलूस में उन्हें देखा गया था. तेहरान में आशूरा की शाम पर मुहर्रम के मातम जुलूस में खामेनेई के पहुंचने पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान वहां पर लाखों लोगों की भीड़ जमा थी खामेनेई ने हाथ हिलाकर लोगों को अभिवादन किया वह काले रंग के कपड़े पहने हुए थे.
नहीं दिया कोई भाषण
ऐसा माना जा रहा था कि युद्ध विराम के बाद पहली बार सामने आने के बाद खामेनेई जनता को संबोधित करेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम में पहुंचे सुप्रीम कमांडर ने मातम जुलूस के दौरान नारे लगाती भीड़ की ओर खामेनेई ने हाथ और सिर हिलाया. हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई बयान या भाषण नहीं दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.