Twitter
Advertisement

नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल

अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए

LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल

Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम

August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!

IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट देखने इंग्लैंड पहुंचे रोहित शर्मा, गार्ड ने चेक किया टिकट; कतार में लगे पूर्व कप्तान- Video

Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत

Samudrik Shastra: नाक की बनावट बताती हैं व्यक्ति की आदतों से लेकर उसका स्वभाव, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र  

जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही

Samudrik Shastra: नाक की बनावट बताती हैं व्यक्ति की आदतों से लेकर उसका स्वभाव, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र  

किसी भी व्यक्ति की नाक एक ऐसा अंग है जो जादुई तरीके से उसके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बता सकती है. आज इस रिपोर्ट में, आइए जानें कि किसी व्यक्ति की नाक के आधार पर उसका व्यक्तित्व कैसे जाना जा सकता है. यह क्या बताता है और इसकी पहचान कैसे कर सकते हैं. यह सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है.

Latest News
Samudrik Shastra: नाक की बनावट बताती हैं व्यक्ति की आदतों से लेकर उसका स्वभाव, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र  

कहते हैं, 'किताब के कवर पर मत जाओ.' क्या आप किसी व्यक्ति को उसके चेहरे से पहचान सकते हैं? दरअसल, हर व्यक्ति से घुले-मिले बिना उसके स्वभाव को समझना मुश्किल होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर व्यक्ति के शरीर के अंगों की बनावट और उसका चरित्र भी अलग-अलग होता है. और इन अलग-अलग अंगों की अलग-अलग आकृतियाँ, बिना घुले-मिले भी, बता सकती हैं कि वह व्यक्ति कैसा है.

आमतौर पर हम किसी व्यक्ति के स्वभाव के आधार पर उसके व्यक्तित्व का विश्लेषण करने की कोशिश करते हैं. अगर हमें उसका बोलने का तरीका और व्यवहार पसंद आता है, तो वह व्यक्ति हमारे लिए अच्छा होता है और अगर वह हमें समझ नहीं आता, तो हम उसे बुरा कहते हैं. लेकिन इसके अलावा भी कुछ और तरीके हैं जिनसे किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है. जैसे किसी व्यक्ति की नाक का आकार उसके मन के गहरे राज़ बता देता है.

नाक के आकार के आधार पर व्यक्तित्व परीक्षण

अगर हमें जानना हो कि कोई व्यक्ति कैसा है और उसके दिल में किस तरह के राज़ छिपे हैं, तो उसकी नाक के आकार को देखकर हम बिना बोले ही उसके बारे में सब कुछ जान सकते हैं. जी हाँ, व्यक्ति के स्वभाव के साथ-साथ उसके शरीर के अंगों की बनावट भी उसके बारे में बहुत कुछ बताती है. आइए जानें कि किस व्यक्ति की नाक कैसी होती है.

सीधी नाक

कुछ लोगों की नाक सीधी होती है और निचला हिस्सा नीचे की ओर झुका होता है. ऐसे लोग स्वाभाविक रूप से बहुत जिज्ञासु होते हैं और हमेशा कुछ नया करने और सीखने के शौकीन होते हैं. इन्हें नई-नई चीज़ें एक्सप्लोर करना सबसे ज़्यादा पसंद होता है. साथ ही, ये बातचीत में भी बहुत अच्छे होते हैं. इनके बोलने का अंदाज़ इतना प्रभावशाली होता है कि कोई भी इससे प्रभावित हो सकता है.

तीखी नाक 

कुछ लोगों की नाक सीधी होती है, लेकिन लंबाई में छोटी और आगे से तीखी होती है. इस प्रकार की नाक वाले लोग बहुत ही विवेकशील व्यक्तित्व के होते हैं. ये हमेशा व्यावहारिक तरीके से आगे बढ़ना पसंद करते हैं. ये स्वभाव से वफ़ादार होते हैं. इनका सबसे बड़ा गुण इनकी ईमानदारी है, जो इन्हें हर जगह सम्मान दिलाती है. ऐसे लोगों पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है. हालाँकि, ये बहुत सोच-समझकर ही लोगों पर भरोसा करते हैं.

चिड़िया की चोंच जैसी नाक

कुछ लोगों की नाक बिल्कुल चिड़िया की चोंच जैसी होती है. ऐसे लोग बहुत बुद्धिमान और गहरे व्यक्तित्व के होते हैं. वे जोखिम लेने से बचते हैं और हर काम को सरलता से करना पसंद करते हैं. उनमें त्याग और समर्पण की भावना बहुत ज़्यादा होती है. अपनी बुद्धिमत्ता और सोच के कारण वे दूसरों से अलग दिखते हैं.

बहुत तीखी नाक

कुछ लोगों की नाक का सिरा बहुत नुकीला होता है. ऐसे लोग हर काम व्यवस्थित ढंग से करना पसंद करते हैं. ये अपने सारे काम खुद ही कर लेते हैं. इनकी नेतृत्व क्षमता अद्भुत होती है. ये किसी से धोखा बर्दाश्त नहीं कर पाते. ये किसी को भी धोखा देने पर कभी माफ़ नहीं कर पाते.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी गणनाओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement