अंतर्राष्ट्रीय खबरें
ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर बम गिराने और बुरे से बुरा दिन दिखाने के दावे करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने अब ईरान की तारीफ की है. डोनाल्ड ट्रंप ने ये संकेत भी दिए हैं कि ईरान पर लगे प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका ईरान पर लगे प्रतिबंधों पर थोड़ी ढील दे सकता है. ट्रंप ने NATO समिट के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'उन्हें अपने देश को रीबिल्ड करने के लिए पैसों की ज़रूरत होगी. हम चाहते हैं कि ईरान खुद को रीबिल्ड करे.' इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा कि अगले हफ्ते अमेरिका और ईरान के बीच न्यूक्लियर वार्ता होगी और हो सकता है कि दोनों देशों के बीच न्यूक्लियर डील भी साइन हो जाए. हालांकि, ईरान की तरफ से इस वार्ता को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि ईरान चीन को तेल बेचे. हालांकि, व्हाइट हाउस ने ये साफ किया है कि ईरान पर अमेरिका की तरफ से पहले से लगाए प्रतिबंधों में कोई ढील नहीं दी जाएगी.ट्रंप के मिडिल ईस्ट एन्वॉय स्टीव विटकॉफ ने कहा कि ट्रंप का ये कहना कि चीन ईरान से तेल खरीद सकता है,चीन के लिए संकेत है कि हम चीन के साथ काम करना चाहते हैं और हम उनकी अर्थव्यवस्था को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं. बता दें कि चीन ईरान के तेल का सबसे बड़ा खरीदार है और वो ईरान पर अमेरिका के प्रतिबंध का विरोध करता रहा है.
ईरान और इज़राइल के बीच टकराव शुरू होने से पहले अमेरिका इस कोशिश में था कि ईरान उसके साथ न्यूक्लियर डील साइन कर ले. ईरान न्यूक्लियर हथियार बनाने की प्रक्रिया में है और अमेरिका नहीं चाहता कि ईरान न्यूक्लियर हथियार बनाए. इसी को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच चर्चा होनी थी, हालांकि इजराइल के हमले के बाद ईरान ने इस वार्ता को टाल दिया था. ईरान-इजराइल युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर बम गिराए और उन्हें तबाह करने का ऐलान भी कर दिया था.
ईरान और इजराइल के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद ट्रंप ने ऐलान किया है कि अगले हफ्ते ईरान के साथ अमेरिका की बैठक होगी. हालांकि, इसे लेकर ईरान की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.