अंतर्राष्ट्रीय खबरें
बांग्लादेशी एयरफोर्स का F-7 BGI ट्रेनी एयरक्राफ्ट ढाका के एक स्कूल कैम्पस में क्रैश हो गया है. इस हादसे में 16 छात्रों, 2 टीचर्स और पायलट की मौत हो गई है. वहीं कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.
बांग्लादेश के ढाका में एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग एयर क्राफ्ट क्रैश हो गया है. प्लेन ढाका के उत्तर क्षेत्र में स्थित माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज कैम्पस में क्रैश हुआ है. इस घटना में कुल 19 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 16 छात्र, 2 शिक्षक और एक पायलट शामिल हैं. वहीं कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. बांग्लादेश के अखबार The Daily Star ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बांग्लादेश में कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं. अखबार ने ढाका के अलग-अलग अस्पतालों से आए आंकड़ों के आधार पर ये जानकारी प्रकाशित की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश एयर फोर्स का F-7 BGI एयक्राफ्ट रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर निकला था. दोपहर करीब 1 बजे ये एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. क्रैश होते ही प्लेन में आग लग गई और लपटें उठने लगीं. दूर तक आग की लपटें और धुएं का गुबार दिख रहा है.
बांग्लादेश के स्थानीय न्यूज़ चैनल जमुना टीवी के मुताबिक, प्लेन क्रैश में कम से कम 13 लोग घायल हुए हैं, इनमें से कई छात्र भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
ढाका के जिस माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में प्लेन क्रैश हुआ है, वहां करीब 2000 छात्र पढ़ते है. स्कूल में क्लास 1 से बारहवीं तक की पढ़ाई होती है. 21 जुलाई को सामान्य दिनों की तरह ही ज्यादातर छात्र स्कूल पहुंचे थे. कई छात्रों के टेस्ट भी थे.