Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
ट्रेंडिंग
Meerut Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में गली से गुजर रहे बच्चों की जान एक मकान के मलबे के गिरने के दौरान बाल-बाल बच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है.
Meerut Viral Video: कहते हैं कि जिंदगी और मौत, दोनों भगवान के हाथ में होती है. यही कारण है कि कुछ ऐसे हालात में भी लोग जिंदा बच जाते हैं, जिनमें शायद ही कोई जिंदगी के बारे में सोच सकेगा. 'जाको राखे साईंया, मार सके ना कोय' की कहावत मेरठ में भी उस समय चरितार्थ हो गई, जब दो मासूम बच्चे महज 2 सेकंड के फासले से मौत की चपेट में आने से बच गए. ये बच्चे एक मकान के ढहने पर उसके मलबे से महज कुछ इंच की दूरी से बचकर निकल गए और उनका बाल भी बांका नहीं हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोगों की हैरानी से आंखें फट जा रही हैं.
क्या है पूरी घटना
दरअसल उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के सदर बाजार ढोलकी मोहल्ला में शुक्रवार को एक मकान अचानक भरभराकर ढह गया. मकान के ढहते समय गली में उसके नीचे से 8-9 साल की उम्र के दो मासूम बच्चे गुजर रहे थे. करीब 100 साल पुराने मकान के ढहते समय हुई आवाज से घबराकर ये मासूम थोड़ा तेजी से निकले और ठीक उनके पीछे पूरा मलबा गली में आ गिरा.
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई पूरी घटना
यह पूरा वाकया गली में एक दूसरे मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गली से एक स्कूटी सवाल गुजरता है और दूसरी तरफ से साइकिल पर एक बच्चा और एक महिला गुजर रही है. उनके गुजरने पर सामने से 8-9 साल की उम्र के दोनों मासूम बच्चे आते हुए दिखाई देते हैं. अचानक मकान गिरने लगता है, जिसकी तेज आवाज से सहमकर वे आगे दौड़ जाते हैं और ठीक उनके पीछे पूरा मकान भरभराकर गली में ढह जाता है.
सदर ढोलकी मोहल्ले में गिरने की हालत में मकान को तोड़ने का आदेश नहीं मिला लोग अपनी किस्मत से बचे @कैंट बोर्ड मेरठ क्षेत्र के कानून लागू @CMOfficeUP की बात @AmitAgarwalBJP @arungovil12 pic.twitter.com/9RkvSfxdUS
— Chiku Journalist (@ChikuHT) October 11, 2024
मकान को गिराने का दिया जा चुका था नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मकान अंग्रेजों के जमाने का था और बेहद जर्जर हालत में था. यह जैन समाज की एक ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड था. इस मकान को जर्जर हालत के कारण गिराने का नोटिस कैंटोन्मेंट बोर्ड की तरफ से कई बार भेजा जा चुका था, लेकिन अब तक मकान को गिराया नहीं गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.