UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
ट्रेंडिंग
New Snacks in Market: समोसे में आलू की जगह भिंडी भरकर बनाए जा रहे समोसे की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.
डीएनए हिंदी: Bhindi Samosa Video- खाने को लेकर एक्सपेरिमेंट पुरातन काल से चल रहे हैं. इन एक्सपेरिमेंट के जरिए ही हमें एक से बढ़कर एक नई डिश देखने को मिलती रही हैं, जिनमें से कुछ हमेशा के लिए खानपान का हिस्सा बनकर रह गई हैं. ऐसा ही एक नया स्नैक्स अब मार्केट में आया है, नाम है 'भिंडी समोसा (Bhindi Samosa)'. नाम पढ़कर आपको लग रहा होगा कि ये मजाक है, लेकिन सच में एक ऐसा समोसा मार्केट में उतारा गया है, जिसमें फिलिंग के तौर पर आलू की पिट्ठी की जगह पर भिंडी (LadyFinger) भरी जा रही है. इस समोसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है, जो बेहद वायरल हो गया है. यह वीडियो देखकर लोग एकतरफ ऐसा समोसा बनाने वाले को कोस रहे हैं, वहीं यह भी पूछ रहे हैं कि यह टेस्ट करने के लिए कहां जाना है? आइए हम आपको बताते हैं कि कहां खा सकते हैं आप ये अनूठा समोसा.
चांदनी चौक में ठेले वाले ने किया है ईजाद
भिंडी समोसा किसी फाइव स्टार होटल के शैफ ने तैयार नहीं किया है, बल्कि ये दिल्ली (Delhi) के मशहूर चांदनी चौक (Chandani Chowk) में सड़क किनारे ठेले पर चाट बेचने वाले के दिमाग की उपज है. आपको यह समोसा खाने के लिए चांदनी चौक पर ही पहुंचना होगा.
वायरल वीडियो को मिल रहे हैं जबरदस्त रिएक्शन
इस नए समोसे को बनाने का वीडियो एक फूड व्लॉगर Food Lover ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है, जिसे अब तक 11 लाख लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में बाकायदा भिंडी का समोसा बना हुआ देखा गया है. इस वीडियो को 7.7 हजार लोग लाइक भी कर चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट किया है. वीडियो के आखिर में यह भी बताया गया है कि यह ठेला कहां पर लगाया जा रहा है.
लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट
लोग इस वीडियो को जहां जमकर पसंद कर रहे हैं, वहीं बहुत सारे फेसबुक यूजर्स को यह भी शिकायत है कि उनके पसंदीदा समोसे के साथ एक्सपेरिमेंट क्यों कर दिया गया? एक यूजर ने लिखा, कल इसमें कढ़ी भी डाल देना. दूसरे यूजर ने लिखा, ये भयानक लग रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा, भाई साहब घास के समोसे भी बड़े स्वाद होते हैं.. चौथे यूजर ने कहा, मैं इस कॉम्बिनेशन का बहिष्कार करता हूं. एक यूजर ने डिमांड की कि कटहल वाला समोसा भी बनाओ भाई. एक यूजर ने लिखा, इसके लिए गुरुपुराण में अलग से सजा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.