UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
ट्रेंडिंग
मुंबई स्थित अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के बाहर दो विदेशी लड़कों ने खुद को मुकेश अंबानी का दोस्त बताकर मिलने की कोशिश की. लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें न सिर्फ रोका बल्कि अपने जवाबों से अंग्रेजी में करारा जवाब भी दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Mukesh Ambani Security Guard Viral Video: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. जिनसे बिना पूर्व अनुमति के मिलना नामुमकिन है. उनके घर एंटीलिया (Antilia) में सुरक्षा व्यवस्था इतनी पुख्ता है कि गेट तक पहुंचना भी चुनौती है. लेकिन हाल ही में दो विदेशी रिच किड्स, बेन सुमादिविरिया और एरिस येजर, खुद को अंबानी का दोस्त बताकर एंटीलिया पहुंचे. उनका कहना था कि उन्होंने बाली में अंबानी से मुलाकात की थी और वह उनके अच्छे दोस्त हैं.
सिक्योरिटी गार्ड ने किया शानदार जवाब
जब दोनों लड़कों ने गार्ड से कहा कि वे मिस्टर अंबानी से मिलना चाहते हैं, तो गार्ड ने तुरंत पूछा, क्या आपके पास कोई इन्विटेशन है? जवाब में दोनों ने नहीं कहा. इसके बाद लड़कों ने अंदर जाकर अंबानी का इंतजार करने की अनुमति मांगी. गार्ड ने जवाब दिया, 'ये घर है, कोई रेस्टोरेंट नहीं जहां आप इंतजार करें.'
वायरल हुआ वीडियो
Ambani security guy roasted rich European arrogant kids. 😭😭 pic.twitter.com/rMDyAP27yo
— Hail Hydra (@Lordofbattles8) January 9, 2025
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग गार्ड की प्रोफेशनलिज्म और चतुराई की तारीफ कर रहे हैं. नेटिज़न्स का कहना है कि गार्ड ने विदेशी लड़कों को उनकी ही भाषा में करारा जवाब देकर हंसी का माहौल बना दिया.
मुकेश अंबानी की सुरक्षा का अभेद्य किला
गौरतलब है कि, मुकेश अंबानी को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, जिसमें हर समय 55 सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं. उनकी सुरक्षा में हमेशा सीआरपीएफ के हथियारबंद कमांडो शामिल रहते हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.