ट्रेंडिंग
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा शेरवानी पहन ट्रैफिक के बीच अपनी बारात ढूंढ़ रहा है. साथ ही कुछ-कुछ गाड़ियों को देखकर वह पूछ भी रहा है कि ये मेरी वाली है क्या? इस वीडियो अब तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं.
Funny Groom Video: सोशल मीडिया पर आजकल कुछ भी वायरल होता रहता है. अभी शादियों का सीजन है तो शादी से जुड़े तमाम वीडियोज वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा शेरवानी पहन ट्रैफिक के बीच अपनी बारात ढूंढ़ रहा है. साथ ही कुछ-कुछ गाड़ियों को देखकर वह पूछ भी रहा है कि ये मेरी वाली है क्या? इस वीडियो अब तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. इस वीडियो को 104,448 लाइक्स मिल चुके हैं.
'भाई सिंगल ही रह!'
इस वीडियो को @Shaurya Dawar नाम के इंस्टाग्राम हैंडिल से शेयर किया गया है. इस वीडियो के पोस्ट में लिखा है, 'जब आप 30 की उम्र में होते हैं तो ये आपका पहला और आखिरी शॉट होता है शादी करने का और इस बीच वेन्यू तक पहुंचने के रास्ते में ऐसा ट्रैफिक संकेत देता है कि भाई सिंगल ही रहे. ये सुरक्षित है.' पोस्ट के साथ में हंसता हुआ इमोजी भी लगाया है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा शेरवानी पहन ट्रैफिक में फंसा हुआ है. वीडियो की स्क्रीन पर लिखा हुआ देखा जा सकता है कि 'जब आपका परिवार इस बात को सीरियस ले लेता है कि लेट करेगा तो हम निकल जाएंगे.' साथ ही पीछे से कोई उससे पूछता है, ओय दूल्हे कहां जा रहा है? आसपास के लोग दूल्हे को देखकर हंसते हैं और कहते हैं कि इसके पास कोई और ऑप्शन नहीं था. दूल्हा भी परेशान है और कहता है कि बारात निकल जाएगी. इस वीडियो पर यूजर्स भी खूब मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Viral: अपनी ही शादी में पंडित बन विवाह कराया संपन्न, मंत्र पढ़ते हुए दूल्हे का Video वायरल
क्या है यूजर्स का रिएक्शन?
इस वीडियो पर एक यूजर लिखता है, 'ऐसा चिल दूल्हा तो मैं भी डिजर्व करती हूं.' एक अन्य ने लिखा, 'जिस बारात की वजह से जाम लगा है उसका दूल्हा जाम में फंसा है.' एक अन्य ने लिखा, 'ट्रैफिक में पब्लिक सोच रही है कि बारात आगे क्यों नहीं जा रही, भाई दूल्हा आए तो बारात हॉल में एंट्री करेगी न. पहली शादी होगी जहां लड़की वाले घबराए नहीं होंगे, बारात बिना दूल्हे के देखकर.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.