Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
ट्रेंडिंग
हैदराबाद पुलिस ने सड़क पर एयरगन राइफल लहराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई एक यूजर के आग्रह पर की है. आइए देखते है वीडियो
Viral Video: हैदराबाद पुलिस ने अफीजुद्दीन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दरअसल बीते दिनों कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक युवक खुली जीप में राइफल लहराते हुए नजर आ रहे है. महबूबा, महबूबा गाने पर बनी इस रील को अफीजुद्दीन नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. पुलिस ने एयर राइफल लहराने वाले एक व्यक्ति को ड्राइवर के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं.
बंदूक लहराने का वीडियो वायरल
पुलिस बताया कि आरोपी पेशे का वीडियोग्राफर है. उसने जीप पर बंदूक लहराने का वीडियो करीब 10 दिन पहले पोस्ट किया था. वीडियो वायरल होने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने शहर की पुलिस से वीडियोग्राफर के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था. यूजर ने कहा था कि ये युवक खुले वाहन में तेज स्पीकर बजाते हुए और लापरवाही से यात्रा कर रहा था. वह यात्रा के दौरान बंदूक दिखाकर सार्वजनिक उपद्रव कर रहा था.
हैदराबाद पुलिस ने 21 वर्षीय अफीजुद्दीन को एक एयर राइफल, एक अवैध हथियार, लहराते हुए और हैदराबाद में एक खुली जीप में लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।pic.twitter.com/Tv6lNvQenw
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 29, 2025
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने ये मामला बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को दर्ज किया और कार्रवाई शुरू कर दी जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को वाहन के चालक के साथ पकड़ लिया. हैदराबाद पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलिस ने चार पहिया वाहन और बंदूक (एयर राइफल) भी जब्त कर ली है. पुलिस ने कहा, "उसने एक रील बनाई जिसमें दिखाया गया कि वह एक खुली छत वाली गाड़ी में हाथ में एयर राइफल लेकर यात्रा कर रहा है, जो कानून के खिलाफ है और आर्म्स एक्ट के तहत आता है." मामले में आगे की जांच जारी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.