Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
ट्रेंडिंग
Pakistani Businessman Daughter Wedding: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस वक्त गर्त में है लेकिन रईसों की अलग ही कहानी है. दुबई में एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने बेटी की शादी में वजन के बराबर सोने की ईंटों से तौला और तोहफे में सारा सोना दिया है.
डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के आर्थिक हालात (Pakistan Economic Crisis) इस वक्त काफी मुश्किल हैं. कर्ज में डूबे पाकिस्तान के लोगों के लिए खाने-पीने की जरूरी चीजें खरीदना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे वक्त में सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी रईस की बेटी की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस शाही शादी में पानी की तरह पैसा बहाया गया है. इतना ही नहीं कारोबारी ने अपनी बेटी को उसके वजन के बराबर सोने की ईंटे भी दी हैं. दुल्हन को सोने की ईंटों से तौलने का वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि जब देश के हालात इतने खराब हों ऐसे वक्त में इतनी महंगी शादी करना ठीक नहीं है.
दुबई में हुई यह शाही शादी
बताया जा रहा है कि शादी का यह वीडियो 5 महीने पुराना है लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन को सोने की ईंटों से तौला जा रहा है. हालांकि अब तक पाकिस्तान के इस बिजनेसमैन की पहचान नहीं हो सकी है. वीडियो देखकर शादी कितनी भव्य रही होगी इसका जरूर अनुमान लगा सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह शादी दुबई में हुई है और 70 किलो सोना दिया गया. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हो रही है.
Pakistani Bride weighed in #70kg #Gold Bricks in Dubai. The groom’s name is Muhammad and the bride’s name is Ayesha.The wedding is making waves in #Pakistan and Dubai, the #groom and #bride made a filmy entry at their #wedding venue.#desi #mksw85official #PakistanEconomicCrisis pic.twitter.com/0pmEMBAxTf
— Mιαɳ Kԋυɾɾαɱ Sԋαԋȥαԃ 🇵🇰 (@mksw85official) February 25, 2023
यह भी पढ़ें: अधेड़ महिला से इश्क लड़ाना शख्स को पड़ा भारी, भरे बाजार में बहनों ने कर दी कुटाई
कुछ लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान में विनाशकारी हालात हैं और लोगों के पास खाने तक के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में इतनी शाही शादी करने वाले लोगों को जवाब देना चाहिए कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया है. कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि उस शख्स की पहचान जाहिर की जाए जिसने अपनी बेटी को शादी में सोने की ईंटों से तौल दिया है. जो भी हो इतना तो कह सकते हैं कि इस शाही शादी में करोड़ों रुपये जरूर खर्च हुए होंगे.
यह भी पढ़ें: इस्लाम अपना चुकी अंजू का भारत लौटने का भी इरादा नहीं, नए इंटरव्यू में खुले कई राज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.