जब शिबू सोरेन ने बचाई थी नरसिम्हा राव की सरकार, जानिए पूरा किस्सा
शरीर को बीमारियों का घर बना रही डेस्क जॉब! IT वर्कर्स में इसका जोखिम अधिक, जानें सरकार की गाइडलाइंस
Anti Aging Face Pack: चमकती और टाइट स्किन चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
'सिराज असली योद्धा हैं...' Mohammed Siraj के फैन निकले Joe Root, मियां भाई की तारीफ में पढ़ें कसीदे
ट्रेंडिंग
Anand Mahindra Latest Tweet: लोगों को संडे की वेल्यू बताने का मैसेज देने के लिए आनंद महिंद्रा ने ऊदबिलाव का एक वीडियो शेयर किया है.
डीएनए हिंदी: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वह ट्विटर पर अक्सर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. वैसे तो आनंद महिंद्रा हर मंडे को अपनी मंडे मोटिवेशनल पोस्ट (Motivational Post) के लिए सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि इस बार उन्होंने रविवार को एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करके आनंद महिंद्रा संडे के दिन अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने की बात कर रहे हैं. लोगों को संडे की वेल्यू बताने का मैसेज देने के लिए आनंद महिंद्रा ने ऊदबिलाव का एक वीडियो शेयर किया है.
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए ऊदबिलाव के प्यारे से वीडियो में दो ऊदबिलाव को एक दूसरे का हाथ पकड़कर पानी में तैरते हुए देखा जा सकता है. नॉर्थ अमेरिका के मौसम के अनुसार, ऊदबिलाव एक दूसरे का हाथ पकड़कर ही सोते हैं. दरअसल, जब यह ऊदबिलाव पानी की सतह पर सोते हैं तो एक-दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं ताकि यह पानी के बहाव से अलग न हो जाएं. इसी वीडियो का उदाहरण देते हुए आनंद महिंद्रा परिवार को एक साथ रहने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Tunisia Crisis: ट्यूनीशिया में आए आर्थिक और राजनीतिक संकट की वजह क्या है?
Sunday is a day for family togetherness. And that’s what families are for: to hold each other, keep each other safe. So this phrase ‘rafting’ is wonderful & the next time someone asks me what I was doing with the family on a holiday, my answer will be: I was Rafting… https://t.co/l6LnPNnT4M
— anand mahindra (@anandmahindra) December 11, 2022
वीडियो को ट्विटर पर wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसी वीडियो को आनंद महिंद्रा ने रीट्वीट किया है. आनंद महिंद्रा ने लिखा संडे का दिन परिवार के लिए है. परिवार एक-दूसरे को जोड़ने और सुरक्षित रखने के लिए है. इसके लिए 'राफ्टिंग' एकदम बढ़िया शब्द है. अब मुझे कोई पूछेगा की तुमने छुट्टी के दिन क्या किया? तो मेरा जवाब होगा, मैं राफ्टिंग कर रहा था.' wonderofscience के इस वीडियो को 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. और 71 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
यह भी पढ़ें - Crime News: पति ने मांगा आलू का पराठा, पत्नी ने कर दी हत्या
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.