Twitter
Advertisement

IND vs ENG 5TH Test Day 4 Highlights: बारिश के कारण दिन का खेल खत्म, मुश्किल में इंग्लैंड; जीत के लिए चाहिए 35 रन

Rashifal 04 August 2025: कर्क और धनु वाले सेहत का रखें खास ध्यान, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

Joe Root Century: ब्रूक के बाद जो रूट का शतक, दांव पर लगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड; संगकारा को भी पछाड़ा

जब टीचर ने पूछा, फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? बच्चों ने दिए ऐसे जवाब, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप! Video Viral

IND vs ENG: कैच पकड़ने के बाद कैसे मिला हैरी ब्रूक को छक्का? सिराज की एक गलती से हारेगी टीम इंडिया, मांगनी पड़ी माफी

दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत

कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने TIGP 2025 ब्यूटी क्वीन्स को पहनाया ताज, जानें टीन से लेकर मिस और मिसेज इंडिया का ताज किसके सिर सजा? 

दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस

Hyundai Tucson 2022: सामने आया हुंडई की इस बेहतरीन कार का फर्स्ट लुक, जानिए क्या होंगे इसके अहम फीचर्स

Hyundai Tucson का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. साथ ही कार के कई धमाकेदार फीचर्स का खुलासा कर दिया गया है.

Hyundai Tucson 2022: सामने आया हुंडई की इस बेहतरीन कार का फर्स्ट लुक,  जानिए क्या होंगे इसके अहम फीचर्स

डीएनए हिंदी: भारतीय  ऑटो मोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी हुंडई ने आज भारत में Hyundai Tucson SUV लॉन्च कर दी गई है. Hyundai Tucson को कंपनी 18 साल बाद लॉन्च कर रही हैं. कार पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध थी लेकिन अब भारत में भी इसकी  इंट्री हो चुकी है. खास बात यह है कि इसकी सीधी टक्कटर जीप कंपास जैसी कारों से होगी. ऐसे मे यह देखने में दिलचस्प होगा कि कंपनी  की यह कार कहां टिक पाती है. 

गाड़ी के डिजाइन की बात करें तो नई Hyundai Tucson 4,630mm लंबी, 1,865mm चौड़ी और 1665mm ऊंची है. इसके अलावा कंपनी की इस कार का व्हीलबेस 2,755mm है जो कि इसे रोड पर एक बेहतरीन लुक देता है. इस कार को लेकर हुंडई का दावा है कि नई टक्सान को 29 फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषा में एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम-टू-कार फंक्शन मिलता है. 

मिड रेंज में Nothing Phone 1 को माना जा रहा है One Plus किलर, यूजर्स को सस्ते में मिल रही जबरदस्त डील

कैसा है कार का इंजन

Hyundai की नई टक्सान को दो इंजन ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है. इसमें एक 2.0-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा नया 2.0-लीटर VGT टर्बो डीजल इंजन है. पेट्रोल इंजन 6,200rpm पर 156PS की पावर और 4,500rpm पर 192Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं टर्बो-डीजल इंजन 4,000rpm पर 186PS का पीक पावर आउटपुट और 2,000-2,750rpm पर 416Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है .

क्या हैं 2022 Hyundai Tucson के फीचर्स

वहीं यह SUV स्मार्ट की (चाभी), मल्टी एयर मोड, बोस प्रीमियम साउंड 8-स्पीकर सिस्टम, डोर पॉकेट लाइटिंग और पैसेंजर सीट वॉक-इन डिवाइस के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर्स से लैस है.2022 Hyundai Tucson 16 फीचर्स के साथ ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) भी आता है.

इसके अलावा इस कार में FCW (forward collision warning), लेन कीपिंग असिस्टेंस (LKA), लेन डिपार्चर अलर्ट, ब्लाइंड-स्पॉट कॉलोजन (BCA), अवॉयडेंस असिस्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग (SEW), लीडिंग वीइकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), हाई-बीम असिस्ट (HBA), स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA) जैसे फीचर्स शामिल हैं जो कि लोगों को एक बेहतरीन डील ऑफर करते नजर आ रहे हैं. 

After Sale Service को लेकर मोदी सरकार लाएगी नई गाइडलाइन, ग्राहकों को अब नहीं ठग सकेंगे ब्रांड्स 

क्या हैं कार के सेफ्टी फीचर्स

इस नई जनरेशन की हुंडई टक्सान 45 से अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है जिसमें 6 एयरबैग (डुअल फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, डिस्क ब्रेक और ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर शामिल हैं. 

कब लॉन्च होगी कार 

आपको बता दें कि इस कार की कीमतों को लेकर अभी कोई बड़ा ऐलान सामने नहीं आया है कंपनी ने इसका आज लुक तो जारी कर दिया है लेकिन इसकी भारत में लॉन्चिंग  4 अगस्त  को होगी ऐसे में कीमत को लेकर असल खुलासा तब ही होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया अब हिंदी में (Hindi News), फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement