UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
टेक-ऑटो
एआई चैटबोट चैटपीजीटी गुरुवार को डाउन हो गया. इस वजह से इसके यूजर्स को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हजारों यूजर्स न इस पर काम कर पा रहे हैं और न अपने पिछले काम की हिस्ट्री देख पा रहे हैं.
ChatGPT Down: एआई टूल चैटजीपीटी गुरुवार को डाउन हो गया. यूजर्स इसके चैटबोट को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. चैटजीपीटी, जो सबसे लोकप्रिय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित चैटबॉट में से एक है. गुरुवार को इसके इस्तेमाल को लेकर यूजर्स ने कई परेशानियों का सामना किया. यूजर्स बातचीत करने या हिस्ट्री को नहीं देख पाए. हालांकि, OpenAI ने इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं की है. Downdetector पर चैटजीपीटी के डाउन होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. हालांकि, यूजर्स ने ओपनएआई की अन्य सेवाओं में भी दिक्कत की बात दर्ज कराई. कंपनी के GPT-4o और GPT-4o मिनी मॉडल्स भी डाउन हुअ हैं. यूजर्स इन्हें भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
बता दें, चैटजीपीटी का इस्तेमाल आज हर वर्ग का व्यक्ति कर रहा है. फिर चाहें वह विद्यार्थी हो, शोधार्थी हो या कोई अन्य प्रोफेशनल. क्रिएटिव राइटिंग, कंटेंट बनाना और अन्य कई तरह के टास्क चैटजीपीटी से होते हैं. अचानक जब चैटजीपीटी डाउन हुआ तो इसके यूजर्स के लिए मुश्किल आ पड़ी.
यह भी पढ़ें - कैसे ChatGPT को बनाए अपना स्टडी पार्टनर? - DNA India
🚨BREAKING: CHATGPT IS DOWN
OpenAI is currently in the thick of an unresolved incident with ChatGPT and the API experiencing higher than usual error rates.
Source:OpenAI pic.twitter.com/Umaarmhbj0— Mario Nawfal (@MarioNawfal) January 23, 2025
अब सोशल मीडिया पर मचा बवाल
यूजर्स ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर अपनी नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा- 'चैटपीजीटी डाउन हो गया है. समझ नहीं आ रहा क्या करूं.' एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा-'चैटजीपीटी बंद है और मुझे लगने लगा है कि रोबोट तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं.' यूजर्स ने एक्स पर अपनी शिकायतों को बता रहे हैं. माना जा रहा है कि किसी तकनीकी गड़बड़ी, सर्वर ओवरलोड्स या मेंटेनेंस की वजह से ये दिक्कत हो सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.