UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
दिल्ली
लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने खरीद लिया था चॉपर. क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को किया गिरफ्तार.
डीएनए हिंदी: दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है. इस बीच दिल्ली के तिलक नगर से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लिव इन पार्टनर ने महिला की हत्या कर दी. आरोपी श्रद्धा की तरह महिला के टुकड़े टुकड़े करना चाहता था. इसके लिए चॉपर भी ले आया था, लेकिन इससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पंजाब के पटिलयाला से गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार, हत्या की इस वारदात को 1 दिसंबर के तड़के दिल्ली के तिलक नगर में अंजाम दिया गया. यहां रेखा नाम की महिला पंजाब के पटियाला निवासी मनप्रीत के साथ लिव इन में रहती थी. रेखा और मनप्रीत में पिछले कुछ समय से झगड़ा चल रहा था. इसी के बाद आरोपी ने रेखा की हत्या कर दी. आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए चॉपर भी लेकर आया था, लेकिन शव को टुकड़ों में बांटने से पहले वह शव को कमरे में बंद कर पटियाला भाग गया.
महिला की हत्या के लिए उसकी बेटी को भेजा रिश्तेदार के घर
क्राइम ब्रांच ने आरोपी मनप्रीत को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. यहां पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी है. वह पिछले आठ से रेखा और उसकी बेटी के साथ रह रहा था. रेखा तलाकशुदा थी. आरोपी ने दिल्ली के तिलक नगर में मकान मालिक को अपना परिचय पति पत्नी के रूप में दिया था. दोनों के खूब झगड़े भी होते थे. इससे परेशान होकर मकान मालिक कमरा खाली कराना चाहता था. जब उसने दोनों से कमरा खाली करने के लिए कहा तो वह कोर्ट पहुंच गए.
इसी वजह से पिछले 7 सालों से मकान मालिक और किराये पर रहे मनप्रीत का कोर्ट में केस चल रहा है. आरोपी ने झगड़ों से परेशान होरक लिव इन पार्टनर रेखा कि हत्या करने का प्लान पहले से बना बना लिया था. अंजाम देने के लिए मनप्रीत ने रेखा की 15 वर्षीय बेटी को रिश्तेदार के घर भेज दिया था. आरोपी ने रेखा की हत्या कर उसकी अंगुली भी काट दी.
सीसीटीवी की मदद से गिरफ्त में आया आरोपी
पिछले 8 सालों से तिलक नगर में रह रहे आरोपी मनप्रीत ने मकान मालिक को कहा था कि वह कहीं बाहर पटियाला में नौकरी करता है. यहां पर उसकी पत्नी और बेटी रहेगी. मनप्रीत बीच बीच में कई दिनों के लिए बाहर भी आता जाता था. मकान मालिक से इस तरह की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हाई वे पर लगे टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया, जिसके बाद आरोपी को पटियाला से गिरफ्तार कर लिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.