Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
Heart Risk: खाने की ये सफेद चीज बढ़ाती है Heart Attack का खतरा, जानिए क्या है इसकी वजह
स्पोर्ट्स
संजय बांगर ने कहा कि अगर वह एमएस धोनी होते तो आईपीएल से संन्यास ले लेते. आईपीएल 2025 के सीजन में धोनी और सीएसके को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि चेन्नई अंक तालिका में सबसे नीचे है.
संजय बांगर ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. बांगर का मानना है कि मंगलवार 20 मई को दिल्ली में आरआर के हाथों सीएसके की हार के बाद एमएस धोनी के लिए आईपीएल से संन्यास ले लेना सही समय है. धोनी के मामले में दिलचस्प ये भी है कि पिछले कुछ सालों से उनका आईपीएल से संन्यास लेना चर्चा का विषय रहा है और मजेदार ये कि धोनी खुद इस विचार से बचते रहे हैं.
धोनी ने हमेशा आईपीएल के बाद 8 महीने का अंतराल लिया है ताकि यह देखा जा सके कि उनका शरीर एक और आईपीएल सीजन के लिए फिट है या नहीं और उन्होंने कहा कि 2026 सीजन के बारे में उन्होंने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए बांगर ने कहा कि अगर वह धोनी की जगह होते, तो वह पर्याप्त क्रिकेट खेलने और फ्रैंचाइज़ के हितों की देखभाल करने के बाद संन्यास ले लेते.
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच को लगता है कि अगर धोनी सोच रहे हैं कि सीएसके के लिए बदलाव उनकी मौजूदगी में होगा, तो संन्यास लेने का कोई आदर्श समय नहीं होगा. बांगर ने कहा कि दिग्गज विकेटकीपर को इस तथ्य के साथ शांति बना लेनी चाहिए कि भले ही वह टीम में न हों, लेकिन फ्रैंचाइज़ अपने आप विकसित होगी.
धोनी पर बात करते हुए बांगर ने कहा कि, 'मेरा मतलब है, यह सब एमएस पर निर्भर करता है, लेकिन अगर मैं एमएस होता, तो मैं कहता कि बहुत हो गया. मैंने जो भी खेलना चाहा, खेला है. मैंने फ्रैंचाइज़ी के हितों का भी ध्यान रखा है, अगर कोई है, अगर वह प्रेरणा थी, लेकिन आप जानते हैं, आप आगे बढ़ते हैं.
'अगर आप सोच रहे हैं कि बदलाव तेज़ी से होगा, तो चुनने का कोई आदर्श समय नहीं होता है. इसलिए आप इस तथ्य के साथ शांति से रह सकते हैं कि, ठीक है, भले ही मैं अभी छोड़ दूं, फ्रैंचाइज़ी अपने आप विकसित होगी. शायद इसमें एक साल और लग जाए, लेकिन मैं पूरे चक्र के लिए यहां नहीं रहूंगा. इसलिए अगर मैं उस स्थिति में होता तो मैं एमएस की स्थिति को इस तरह देखता.'
कैसा रहा धोनी का अब तक का आईपीएल 2025 कैंपेन
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में खेले गए 13 मैचों में धोनी ने 135.17 की स्ट्राइक-रेट से सिर्फ 196 रन बनाए हैं. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए संघर्षपूर्ण प्रदर्शन के कारण दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे और यहां तक कि मैच के दौरान नंबर 9 पर भी उतरे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स अपना अभियान 25 मई को अहमदाबाद में जीटी के खिलाफ़ खेलकर समाप्त करेगी.