जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
Heart Risk: खाने की ये सफेद चीज बढ़ाती है Heart Attack का खतरा, जानिए क्या है इसकी वजह
Bihar: वोटर लिस्ट से नाम कटने पर भड़के तेजस्वी यादव, अब चुनाव आयोग ने दी सफाई
स्पोर्ट्स
हम सभी जानते हैं कि वो टीम जो आइपीएल का टाइटल अपने नाम करती है उसे इनाम में मोटा पैसा मिलता है. लेकिन इसके विपरीत क्या आपको ये पता है कि मैच हारने से टीम के मालिक को कितना नुकसान होता है? आइये जानें.
बस कुछ दिन और फाइनल के साथ IPL 2025 का समापन हो जाएगा. कोई एक टीम अपनी रणनीति और परफॉरमेंस की बदौलत टाइटल अपने नाम करेगी. जबकि दूसरी टीम रनर अप कहलाएगी. जैसा कि हम सभी जानते हैं, वो टीम जो आईपीएल का टाइटल अपने नाम करती है उसे भारी प्राइज मनी मिलती है. लेकिन क्या आपको ये पता है कि जो टीम आईपीएल हारती है उसके मालिकों को कितना नुकसान होता है? बात आगे बढ़े उससे पहले हमारे लिए यह बता देना भी बहुत जरूरी हो जाता है कि, मैच हारने वाली टीम का नुकसान कोई छोटा मोटा नहीं होता. बल्कि इसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ती हैं.
ध्यान रहे कि मालिक कोई भी व्यक्ति हो, यदि वो आईपीएल टीम बना रहा है तो सिर्फ इस प्रोसेस में उसे अपनी जेब से करोड़ों खर्च करने पड़ते हैं. इसके बाद टीम के लिए नीलामी के वक्त खिलाड़ियों को खरीदने में भी उसे जेब ढीली करनी पड़ती है. चूंकि सभी का उद्देश्य अपने पाले में बेस्ट प्लेयर्स को लाना रहता है इसलिए कई बार ये खर्च कई सौ करोड़ में चला जाता है.
उपरोक्त बातों के बाद इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि जब जब कोई टीम अपना आईपीएल का मैच हारती होगी उसके मालिकानों का क्या हाल होता होगा. गौरतलब है कि टीम्स और फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल सिर्फ खेल नहीं है. बल्कि ये एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिससे सेलिब्रिटी और उद्योगपति अपनी तिजोरियां भरते हैं.
बताते चलें कि आईपीएल टीम्स के ओनर का टिकट बिकने से लेकर स्पॉन्सरशिप और मीडिया राइट्स में भी एक बड़ा हिस्सा होता है. माना जाता है कि मीडिया राइट्स का 40 से 50 फीसदी हिस्सा फ्रेंचाइजी को मिलता है. वहीं टिकट सेल का भी 80 फीसदी हिस्सा टीम मालिकों को दिया जाता है.
अगर कोई टीम मैच हारती है तो इससे उस टीम के मैच की व्यूअरशिप कम होती जाती है. साथ ही साथ स्टेडियम में भी दर्शकों की संख्या प्रभावित होती है.
आईपीएल में कमाई का आलम क्या है और लोगों में इसकी किस हद तक दीवानगी है? इसका अंदाजा बीसीसीआई की उस रिपोर्ट से लगाया जा सकता है जिसके अनुसार आईपीएल 2023 की कॉमर्शियल वैल्यू 11.2 बिलियन डॉलर थी. वहीं आईपीएल 2024 के 620 मिलियन से अधिक यूजर थे, जिससे इस टूर्नामेंट की व्यूअरशिप टाइमिंग 350 बिलियन मिनट रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2024 की कॉमर्शियल वैल्यू 16.4 बिलियन डॉलर रही थी.