स्पोर्ट्स
कुणाल किशोर | Sep 30, 2024, 01:56 AM IST
1.Nicholas Pooran breaks Mohammed Rizwan world record
मोहम्मद रिजवान के वर्ल्ड रिकॉर्ड को चूर-चूर करने वाला कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) हैं. पूरन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान यह इतिहास रचा. सीपीएल में पूरन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं.
2.Most T20 runs in a calendar year
मोहम्मद रिजवान ने 2021 में 45 पारियों में 56.55 की औसत और 132.03 के स्ट्राइक रेट से 2036 रन बनाए थे. वहीं निकोलस पूरन ने इस साल 65 पारियों में 42.02 की औसत और 160.85 के हैरतअंगेज स्ट्राइक रेट से 2059 रन ठोक दिए हैं और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
3.Nicholas Pooran in T20s in 2024
वेस्टइंडीज की टीम के अलावा दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने वाले पूरन ने इस साल 14 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उनके बल्ले से 152 छक्के निकले हैं, जो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सिक्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
4.Alex Hales most T20 runs in a calendar year
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स तीसरे नंबर पर हैं. हेल्स ने 2022 में 61 पारियों में 34.14 की औसत और 155.68 के स्ट्राइक रेट से 1946 रन बनाए थे.
5.Nicholas Pooran T20 teams in 2024
निकोलस पूरन ने इस साल टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के अलावा डरबन सुपर जायंट्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, एमआई एमिरेट्स, एमआई न्यूयॉर्क, नॉर्दर्न सुपर चार्जर्स, रंगपुर राइडर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए धूम मचाई है.