UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
स्पोर्ट्स
भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अभ्यास शुरु कर दिया गया है. कुलदीप यादव ने आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव 3 महीने के बाद फिर से ट्रेनिंग करने के लिए मैदान पर उतर गए है. उनको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है. कुलदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था.
जिसमें उनको ग्रोइन इंजरी हो गई थी. जिसके बाद वो टीम से बाहर हो गए थे. कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया. जिसमें वो नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है.
3 महीने के बाद गेंदबाजी करते नजर आए कुलदीप
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. जिसमें कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है. वनडे सीरीज में कुलदीप को टीम इंडिया के स्कॉड में जगह मिला सकती है. जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उनको चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किया जा सकता है.
22 जनवरी से होगी टी20 सीरीज से शुरुआत
22 जनवरी को कोलकाता के इर्डन गार्डन में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. वही टी20 सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा. जबकि वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी को होगा. जिसमें टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करते हुए नजर आएगी.
चैंपियंस ट्रॉफी में अनुभव आएगा काम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होने वाला है. जिसकी तैयारी में 8 टीमें जुटी हुई है. भारतीय टीम भी इसी में जुटी है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भारत की तैयारी के लिहाज से काफी अहम है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.