UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
स्पोर्ट्स
RR बनाम MI मुकाबले में रोहित शर्मा का विवादास्पद DRS कॉल समय सीमा को लेकर सवालों में है. वीडियो वायरल होते ही अंपायरिंग के नियमों पर बहस तेज हो गई है.
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में एक विवादित DRS कॉल ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. ये घटना मैच के दूसरे ओवर में घटी, जब रोहित शर्मा को फजलहक फारूकी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया. रोहित पहले तो रिव्यू लेने को लेकर असमंजस में दिखे, लेकिन जैसे ही 15 सेकेंड का टाइमर खत्म होने को आया, उन्होंने DRS का इशारा किया.सवाल ये उठ रहा है कि क्या उन्होंने समय रहते रिव्यू मांगा या सेकेंड लेट हो गए? इस फैसले से जुड़ा वीडियो अब वायरल हो चुका है और फैंस अंपायरिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का एक रोमांचक मुकाबला रविवार को देखने को मिला. कैमरे में साफ दिखा कि रोहित उलझन में थे और समय जैसे-जैसे बीत रहा था, वैसे-वैसे वो तय नहीं कर पा रहे थे कि DRS लेना है या नहीं. जैसे ही 15 सेकेंड का काउंटडाउन खत्म होने को आया, रोहित ने अचानक रिव्यू का इशारा किया. अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या ये इशारा समय रहते किया गया या वह एक सेकेंड देर हो गए?
तीसरे अंपायर ने मामला स्वीकार कर लिया और जब रिप्ले चला तो पता चला कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी. रोहित बच गए और मुस्कराते नजर आए. लेकिन सोशल मीडिया पर तूफान सा मच गया. फैंस का कहना है कि अगर नियम के अनुसार 15 सेकेंड में फैसला लेना जरूरी है, तो रोहित का DRS स्वीकार कैसे किया गया?
यह भी पढ़ें: अपने IPL Debut को याद कर रोमांचित हुए Suryakumar Yadav, बताया उस वक़्त क्या थी Feelings!
Rohit Sharma took the DRS after the DRS time was over and he survived. This could happen only when Mumbai Indians plays. pic.twitter.com/hAOivvdsgR
— Alex (@alexluvxd) May 1, 2025
इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है और कई लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर समय से बाहर DRS लिया जा सकता है, तो फिर टाइमर लगाने का क्या औचित्य है? कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने भी इस फैसले पर चर्चा शुरू कर दी है. हालांकि मैच रेफरी या बीसीसीआई की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह मामला नियमों की सख्ती और तकनीकी फैसलों की पारदर्शिता को लेकर एक नई बहस जरूर शुरू कर चुका है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.