जब शिबू सोरेन ने बचाई थी नरसिम्हा राव की सरकार, जानिए पूरा किस्सा
शरीर को बीमारियों का घर बना रही डेस्क जॉब! IT वर्कर्स में इसका जोखिम अधिक, जानें सरकार की गाइडलाइंस
Anti Aging Face Pack: चमकती और टाइट स्किन चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
'सिराज असली योद्धा हैं...' Mohammed Siraj के फैन निकले Joe Root, मियां भाई की तारीफ में पढ़ें कसीदे
स्पोर्ट्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रविवार को हुए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हरा दिया. इस मैच के स्टार रहे नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली.
IPL 2025 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुरकिंग्स को 6 रनों से हरा दिया. इस मैच में गोविंदा के दामाद नीतीश राणा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 86 रन बनाए. आपको बता दें कि नीतीश की पत्नी साची मारवाह गोविंदा की भांजी हैं. भले ही इस मैच में राणा शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने रविवार को कमाल कर दिखाया. उनके इस कमाल ने एक नया रकॉर्ड कायम कर दिया है. राणा आईपीएल के इतिहास में अश्विन के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. ऐसा कर नीतीश राणा ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है. राणा ने आईपीएल में अश्विन के खिलाफ अबतक कुल 10 छक्के लगाए हैं. बता दें कि इस मामले में सूर्या संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर इस लिस्ट मे तीसरे नंबर पर सुर्या हैं, जिन्होंने अश्विन के खिलाफ आईपीएल में अबतक कुल 7 छक्के लगाए हैं. वहीं, आपको बता दें कि आईपीएल में अश्विन के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम है. उन्होंने अबतक अश्विन के खिलाफ 11 छक्के लगाए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल - 11
नितीश राणा - 10
सुनील नरेन - 7
सूर्यकुमार यादव - 7
रॉबिन उथप्पा - 7
ये भी पढ़ें-नहीं चला धोनी-जडेजा का जादू, संदीप शर्मा ने डिफेंड किए 20 रन; सीएसके को मिली लगातार दूसरी हार
रविवार को हुआ RR Vs CSK मैच बेहद ही रोचक और दिलचस्प मैच था. जहां, राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए, वहीं सीएसके ने अपनी पारी में 20 ओवर में 176 रनों पर ही सिमट गई. आंकड़ों के मुताबिक, सीएसके ने आईपीएल 2021 से अब तक ऐसे नौ मैचों में हार का सामना किया है, जहां उन्होंने 175 या उससे अधिक का लक्ष्य सेट किया था. हैरानी की बात ये है कि इन सभी मैचों में सात बार सीएसके ने टॉस जीता था, लेकिन फिर भी वे जीत हासिल नहीं कर पाए. रविराव को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में भी सीएसके ने टॉस जीता था और वहां भी चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.