स्पोर्ट्स
India vs Pakistan: भारत के खिलाफ हार के बाद काफी वसीम अकरम से लेकर शोएब अख्तर तक इन पूर्व पाकिस्तानी दिग्गजों ने बयानबाजी की है. आइए जानते हैं कि उन्होंने कहा है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बीती रात यानी रविवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 242 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 43.3 ओवर में चेज कर दिया और 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया है. इस मैच में विराट कोहली ने दमदार शतकीय पारी खेली और टीम के एकतरफा मुकाबला जिता दिया. लेकिन पूर्व पाकिस्तानी दिग्गजों को ये हार बर्दाश नहीं हुई है. वसीम अकरम से लेकर शोएब अख्तर तक कई दिग्गजों ने बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
पूर्व पीसीबी चैयरमैन रमीज रजा ने हार को लेकर कहा, "भारत से हारते हैं, तो तकलीफ ज्यादा होती है. लेकिन सबसे ज्यादा तकलीफ की बात ये है कि भारत घास नहीं डालता है. उन्हें पहले से ही पता होता है कि क्या होने वाला है. अब तो लोग मानकर चलने लगे हैं कि भारत से पाकिस्तान खेलेगा, तो सिर्फ हारेगा ही."
वसीम अकरम ने कहा, "खुशदिल शाह और सलमान आगा को देखकर क्या लग रहा था कि वो विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं? हम चीख-चीख कर बोल रहे थे कि प्लेइंग इलेवन ठीक नहीं हैं. चेयरमैन ने भी कहा था कि आप बदलाव कर सकते हैं. लेकिन नहीं उसी प्लेइंग इलेवन के साथ आ गए."
बासित अली ने कहा, "जब से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम बनी है, तब से कहा जा रहा है कि स्पिनर्स कहां हैं? टीम में वही लोग शामिल हैं, जिन्हें हार मिल रही है. भारत पागल क्या पागल है, जो स्पिनर खिला रहे हैं. विराट कोहली वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज ऐसे ही नहीं बना है. हमारे हीरो सिर्फ सोशल मीडिया के ही शेर है."
शोएब अख्तर ने कहा, "मेरा मानना है कि पाकिस्तान टीम के पास स्किल बिल्कुल नहीं है. स्किल होती, तो इस तरह नहीं खेलते. एक तो कप्तानी में दिमाग नहीं लगाया गया. उन लोगों को पता ही नहीं है कि क्या करना है. अब तो बात करने का भी मन नहीं है."
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड पर भारी पड़ेगा बांग्लादेश? पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में दी थी करारी शिकस्त, देखें क्या कहते हैं आंकड़े
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.