Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
Heart Risk: खाने की ये सफेद चीज बढ़ाती है Heart Attack का खतरा, जानिए क्या है इसकी वजह
स्पोर्ट्स
ICC Ranking: आईसीसी वनडे की बल्लेबाजी रैकिंग में रोहित को फायदा हुआ है, जबकि कोहली को भारी नुकसान हुआ है. कुलदीप ने भी लंबी छलांग लगाई है.
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद बुधवार 12 मार्च को नई वनडे की बल्लेबाजी रैकिंग जारी की है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस बार काफी फायदा हुआ है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बदौलक रोहित ने रैकिंग में छलांग लगाई है. वहीं विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं वनडे की गेंदबाजी रैकिंग में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने लंबी छलांग लगाई है. आइए जानके हैं कि रैकिंग कैसी दिख रही है.
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी. इस पारी से उन्हें रैकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. रोहित रैकिंग में 5वें स्थान पर से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि टॉप पर अभी भी शुभमन गिल बने हुए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर बाबर आजम हैं. गिल के पास 784 रेटिंग पॉइंट्स हैं. बाबर आजम के पास 770 रेटिंग पॉइंट्स, रोहित शर्मा 756 रेटिंग पॉइंट्स, हेनरिक क्लासेन के पास 744 रेटिंग पॉइंट्स और विराट कोहली 736 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर हैं. हालांकि विराट कोहली को एक स्थान को नुकसान हुआ है.
Champions Trophy finalists receive big boost in the latest ICC Men's Player Rankings 👊
— ICC (@ICC) March 12, 2025
Read more ⬇️https://t.co/YM26ak85wm
कुलदीप यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद तीन स्थान की लंबी छलांग लगाई है. कुलदीप छठे स्थान से डायरेक्ट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. आईसीसी वनडे बॉलिंग रैकिंग में श्रीलंका के महीश थीक्षणा 680 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर (657 रेटिंग पॉइंट्स) हैं. वहीं कुलदीप यादव 650 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के केशव महाराज चौथे और नामीबिया के बर्नार्ड शोल्ट्ज़ 5वें स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें- 'बुमराह का करियर खत्म हो जाएगा...', Jasprit Bumrah को लेकर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान; दी ये खास सलाह
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.