UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
स्पोर्ट्स
PSL DRAFT 2025: पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 13 में डेविड वार्नर खेलते हुए नजर आएंगे. उनको आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर को कोई खरीददार नहीं मिला. जिसकी वजह से वार्नर को पहली बार पाकिस्तान का रुख करना पड़ा. 13 जनवरी को पीएसएल 2025 के ड्रॉफ्ट का आयोजन किया गया. जिसमें वार्नर पर खूब पैसे खर्च हुए.
आईपीएल में इस ऑस्ट्रेलिया ओपनर का खूब जलवा रह चुका है. वो आईपीएल में बतौर कप्तान टीम को चैंपियन भी बना चुके है. मगर इस बार को पीएसएल में रन बनाते हुए नजर आएंगे.
जानिए पीएसएल में किस टीम से खेलेंगे वार्नर
पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 13 के ड्रॉफ्ट में डेविड वार्नर को कराची किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है. उनको 3 लाख यूएस डॉलर में खरीदा गया है. जोकि पाकिस्तानी रुपये में लगभग 8 करोड़ है. वही भारतीय करेंसी में देखें तो डेविड वार्नर को मात्र 2 करोड़ 46 लाख 63 हजार 94 रुपये( 2,46,63,094.40) मिले है.
Australia legend David Warner will be a part of @KarachiKingsARY! 👏#HBLPSLDraft | #DECADEOFHBLPSL pic.twitter.com/AyqeAJ7zwS
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) January 13, 2025
कराची किंग्स के कप्तान ऑलराउंडर इमीद वसीम है. वही इस टीम ने साल 2020 में आखिरी बार पीएसएल का खिताब अपने नाम किया था.
ये विदेशी खिलाड़ी भी मचाएंगे तहलका
पहले पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 13 के ड्रॉफ्ट का आयोजन 11 जनवरी को होना था. मगर सुरक्षा कारणों की वजह से इसको 13 जनवरी को हुजूरी बाग में आयोजित किया जा रहा है. ड्रॉफ्ट ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट को इस्लामाबाद यूनाइटेड, माइकल ब्रेसेल को मुल्तान सुल्तांस और 33 वर्षीय डैरिल मिचेल को लाहौर कलंदर्स के स्क्वाड में शामिल किया गया.
इसके अलावा न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को कराची किंग्स ने अपने साथ जोड़ लिया है. जिनको आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीददार नहीं मिला था.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.